Uttarakhand Accident: एक दिन में हुए दो बड़े हादसे, कालसी-चकराता मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत
कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर घायल है.

उत्तराखंड के कालसी-चकराता मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इसमें तीन की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
उत्तराखंड में गहरी खाई में गिरी कार
यह हादसा चकराता के विकासनगर में स्थित कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर देर रात हुआ. बताया जा रहा है कि जजरेट के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे में तीन की हुई मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
इस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
चकराता मार्ग पर जजरेड़ के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें तीन युवकों की मौत और एक युवक घायल हो गया।
— bhUpi Panwar (@askbhupi) June 26, 2025
घायल व्यक्ति की पहचान
मयंक चौहान, पुत्र चमन चौहान, निवासी मटियावा, तहसील चकराता, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।… pic.twitter.com/3YkZytZ9wi
फिलहाल इस हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान कर रही है.
बद्रीनाथ हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
इससे पहले, गुरुवार सुबह रुद्रप्रयाग स्थित बद्रीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया था. इस हादसे में एक की मौत हो गई और कई लापता बताए जा रहे हैं.
सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है. एसडीआरएफ सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं."
जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 26, 2025यह भी पढ़ें
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया, "जनपद रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना में घायल यात्रियों के उपचार हेतु राहत कार्य लगातार जारी है. गंभीर रूप से घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता पहुंचाते हुए 3 यात्रियों को हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. लापता यात्रियों की खोज के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से स्थिति पर नजर बनाए हुए है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं."