Advertisement

Uttakhand : उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से अब तक सेना के 9 जवान लापता…

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद हालात काफी गंभीर हो गए हैं. धराली गांव के पास सेना के कैंप को नुकसान पहुंचा है, जिसमें 9 जवानों की लापता होने की खबर सामने आई है. लेकिन इन कठिन परिस्थितियों में भी सेना के जवान तेजी से राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

06 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:01 AM )
Uttakhand : उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से अब तक सेना के 9 जवान लापता…

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की भारी घटना के बाद हालात काफी गंभीर हो गए हैं. हर्षिल के निचले इलाके में एक शिविर से 9 भारतीय सेना के जवान अब भी लापता हैं, जबकि 2 जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया है. इस मुश्किल समय में भी बाकी सैनिक पूरी निष्ठा से राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. बादल फटने के तुरंत बाद, सेना के जवान मदद के लिए सिर्फ 10 मिनट में मौके पर पहुंच गए थे.

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि यूनिट बेस से संपर्क टूटने और हालात कठिन होने के बावजूद राहत और बचाव कार्य में लगे जवान पूरे हौसले और समर्पण के साथ डटे हुए हैं. सेना ने कहा, "मुश्किल हालात में भी जवानों का साहस भारतीय सेना की असली भावना को दर्शाता है- मजबूत, निस्वार्थ और देश सेवा के लिए हमेशा तैयार."

टीम ने तुरंत रेस्क्यू काम किया शुरु
घटना के सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही सेना ने 150 जवानों को आपदा वाली जगह पर भेज दिया. रेस्क्यू टीम ने तुरंत फंसे हुए गांव वालों को सुरक्षित जगह पहुंचाना शुरू कर दिया और ज़रूरी मदद भी जमीन पर मुहैया करवाई. हालांकि, दोपहर से शाम तक लगातार होती बारिश ने राहत कार्यों को काफी मुश्किल बना दिया.

सेना ने बताया कि प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता देने के लिए अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी जा रही हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आई. गंगोत्री मार्ग पर स्थित धराली एक प्रमुख पड़ाव है, जहां कई होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे हैं. बादल फटना भारतीय हिमालय में सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं में से एक माना जाता है, जिसमें सीमित क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा होती है और भारी तबाही मचती है.

एक पूरा गांव बहा, कई लोग लापता
उत्तराखंड में आपदा राहत और बचाव के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तैयार रखे गए हैं. चंडीगढ़, बरेली और सरसावा एयरबेस पर ये हेलिकॉप्टर स्टैंडबाय पर हैं ताकि किसी भी इमरजेंसी में तुरंत भेजे जा सकें. ज़रूरत पड़ने पर ये हेलिकॉप्टर उत्तराखंड के प्रभावित इलाकों में जाकर राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन में हिस्सा लेंगे.
इधर हर्षिल के पास धराली गांव में मंगलवार सुबह बादल फटने से भारी तबाही हुई. एक पूरा गांव बह गया और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. अचानक पानी बढ़ने से लोकल मार्केट एरिया में भी बहुत नुकसान हुआ. इसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और आर्मी ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें

सीएम धामी ने दी जानकारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. इस संबंध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें