Advertisement

UP Weather Update: 24 घंटे में 19 जिलों में पहुंचेगा मानसून, झांसी में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. अगले 24 घंटे में 19 और जिलों में पहुंचेगा मानसून. लखनऊ समेत 65 जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है.

21 Jun, 2025
( Updated: 21 Jun, 2025
05:40 PM )
UP Weather Update: 24 घंटे में 19 जिलों में पहुंचेगा मानसून, झांसी में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने तेजी पकड़ ली है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 56 जिलों में मानसून पहुंच चुका है और अगले 24 घंटों में ये 19 और जिलों को कवर करेगा. अगले कुछ दिनों तक लोगों को तेज बारिश, बादलों की गर्जना और ठंडी हवाओं से राहत मिलने वाली है.
 
कब और कहां होगी भारी बारिश?
 
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 21 से 26 जून तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.
लखनऊ, खीरी, श्रावस्ती, बाराबंकी, सीतापुर, हमीरपुर और उन्नाव जैसे इलाकों में विशेष रूप से बारिश के तेज झोंके और बजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
 
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पूर्वी यूपी में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. पूर्वांचल के जिलों में 24 जून तक भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है.
 
हवाओं और तापमान का हाल
 
बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं का भी असर देखने को मिलेगा.
राज्य के कई हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन कुछ प्रभावित हो सकता है.
बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में जबरदस्त गिरावट देखी गई है. किसी भी जिले में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज नहीं किया गया.
 
• झांसी में दिन का तापमान गिरकर 28.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया — जो इस सीजन का सबसे ठंडा रिकॉर्ड रहा.

• वहीं लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री, जबकि न्यूनतम 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

 
वज्रपात और चेतावनी
 
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि वज्रपात (Lightning) की आशंका बनी हुई है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
खासतौर पर खुले मैदान, पेड़ों के नीचे और खेतों में काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
 
गर्मी से राहत, लेकिन सतर्कता जरूरी
 
पिछले कुछ हफ्तों से झुलसाती गर्मी झेल रहे यूपी के लोगों के लिए ये मानसून बड़ी राहत लेकर आया है. बारिश से किसानों को फायदा मिलेगा, तो आम लोग भी तपिश से राहत महसूस कर रहे हैं.
हालांकि, मौसम में अचानक बदलाव से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
 
उत्तर प्रदेश में मानसून का असर अब साफ नजर आने लगा है. अगले 5-6 दिनों तक तेज बारिश, गरज-चमक और ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
लोगों को सलाह दी जाती है कि वो मौसम विभाग के अपडेट्स पर ध्यान दें और जरूरत न हो तो तेज बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलें.

 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें