548 करोड़ की योजनाएं, जमीन के पट्टे सौंपे…. सोनभद्र में जनजातीय परिवारों को योगी का बड़ा तोहफा
CM योगी ने बिरसा मुंडा के ‘अबुआ देश, अबुआ राज’ का संदेश दोहराया. उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार जनजातीय समाज की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है.
Follow Us:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. यहां भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष के 'जनजातीय गौरव दिवस समारोह' में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र जनजातीय परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा.
CM योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA की डबल इंजन सरकार विकास, सुरक्षा और सुशासन को साथ लेकर आगे बढ़ रही है और जनजातीय समाज को मुख्यधारा के विकास का अग्रणी भागीदार बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है. उन्होंने इसे स्मरण का नहीं, बल्कि जनजातीय गौरव को विकास से जोड़ने का अवसर माना.
‘अबुआ देश, अबुआ राज’ का दिया संदेश
CM योगी ने बिरसा मुंडा के ‘अबुआ देश, अबुआ राज’ का संदेश दोहराया. उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार जनजातीय समाज की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है. भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों से प्रेरित होकर सोनभद्र और पूरे UP का जनजातीय समाज राष्ट्र की एकता, सुरक्षा और समृद्धि के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा और विकास की मुख्यधारा में अग्रणी भागीदार बनेगा.
CM योगी ने कहा, आज से 150 साल पहले 1875 में जन्मे धरती आबा (बिरसा मुंडा) ने मात्र 25 साल की उम्र में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जो संघर्ष छेड़ा, वह आज भी नए भारत के लिए मार्गदर्शक है. रांची जेल में यातनाओं के बीच उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया, ब्रिटिश हुकूमत को जनजातीय समुदाय के अधिकारों को स्वीकार करने के लिए झुकना पड़ा. वहीं, कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान वन अधिकार कानून के तहत जनजातीय परिवारों को जमीन के पट्टे सौंपे गए.
548 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
इस मौके पर CM योगी ने सोनभद्र के विकास के लिए 548 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसमें कुल 432 परियोजनाएं शामिल हैं. CM योगी ने कहा, ये योजनाएं जो कनेक्टिविटी से लेकर बुनियादी सुविधाओं तक, जनपद के समग्र विकास की नई दिशा तय करेंगी.
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र की संस्कृति और खासियत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, यह केवल ऊर्जा राजधानी नहीं, बल्कि मानव इतिहास और प्रकृति की अद्भुत धरोहर का भी केंद्र है. सलखन फॉसिल पार्क में 140 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्मों के अवशेष विश्व समुदाय के लिए अद्वितीय आकर्षण हैं. UNESCO ने इसे विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया है जो सोनभद्र की वैश्विक पहचान को मजबूत करता है. वहीं, शिवद्वार पंचमुखी महादेव, ज्वालामुखी शक्तिपीठ, हाथी नाला और बायोडायवर्सिटी पार्क जैसे धार्मिक और प्राकृतिक स्थल यहां स्पिरिचुअल और इको-टूरिज्म की अपार संभावनाओं को उजागर करते हैं.
CM योगी ने कहा, UP 15 जनजातियों में से 14 जनजातियां अकेले सोनभद्र में निवास करती हैं और यहां 4 लाख से ज्यादा जनजातीय बहन-भाइयों का जीवन मानव उद्गम और सभ्यता के इतिहास से जुड़ी एक जीवंत विरासत है.
UP में कितनी है जनजातीय आबादी?
प्रदेश में लगभग 11 लाख की जनजातीय आबादी सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, चित्रकूट, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच समेत कई जगहों पर हैं. CM योगी ने कहा, इन सभी जगह योजनाओं को लागू किया जा रहा है. ताकि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रह जाए. उन्होंने कहा कि वन अधिकार कानून में सुधार के बाद जहां पहले की सरकारें फैसले लेने से बचती रहीं और जनजातीय समुदाय का शोषण होता रहा, वहीं मौजूदा सरकार ने स्पष्ट नीति अपनाते हुए वास्तविक दावेदारों को वन भूमि के पट्टे देने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement