UP होमगार्ड स्थापना दिवस: CM योगी ने जवानों को किया सलाम, बताया- सरकार की शक्ति
6 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स की स्थापना हुई थी. तभी से यह संगठन सुरक्षा कवच की तरह उत्तर प्रदेश पुलिस बल का संबल बना हुआ है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ UP होमगार्ड के 63वें स्थापना दिवस पर परेड में शामिल हुए. राजधानी लखनऊ में हुए इस भव्य परेड कार्यक्रम में CM योगी ने परेड की सलामी ली. उन्होंने जवानों के सेवा और अनुशासन के प्रण को सलाम किया.
CM योगी ने कहा कि सेवा ही सम्मान है, अनुशासन ही पहचान है और राष्ट्रहित ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने जवानों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना भी की. योगी आदित्यनाथ ने कहा, जवानों का अनुशासन, निष्ठा और त्याग हमारे समाज को सुरक्षित और संरक्षित बनाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है. होमगार्ड केवल एक बल के स्वयंसेवक नहीं, बल्कि समाज के विश्वास के साथ ही प्रदेश सरकार की शक्ति हैं.
होमगार्ड जवानों को मिल रहीं ये सुविधाएं
CM योगी ने होमगार्ड्स के विभिन्न मेडल प्राप्त अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि अब हर थाने में होमगार्ड जवानों के लिए रूम आरक्षित होगा, ताकि उनके यूनिफॉर्म और कागजात रहें. इसके साथ ही होमगार्ड के जवान को आयुष्मान भारत की तर्ज पर कैशलेस स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें, सरकार इसे आगे बढ़ाएगी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, होमगार्ड संगठन के ऊर्जावान जवानों की ओर से भव्य रैतिक परेड का प्रदर्शन किया गया है, जो होमगार्ड विभाग की क्षमता, उच्च अनुशासन और अनवरत परिश्रम को दर्शाता है. कार्यक्रम में सम्मिलित सभी होमगार्ड जवान, जिनकी वेशभूषा, सेरिमोनियल ड्रेस, परिसर की साज-सज्जा और हरियाली आकर्षक व सम्मोहित करने वाली है, जो किसी भी संगठन और फोर्स के लिए प्रेरणादायी क्षण होना चाहिए.
वर्तमान में हम लोग 45,000 होमगार्ड के जवानों की भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं... pic.twitter.com/wpzRxsq6j7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2025
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को किया याद
CM योगी ने कहा कि आज भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का पावन महापरिनिर्वाण दिवस है. यह दिन प्रेरणा दिवस है. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने हर भारतीय को एक ही प्रेरणा दी कि हमारी पहचान परिवार, जाति, क्षेत्र और भाषा से नहीं, बल्कि जन्म से लेकर अंतिम यात्रा तक केवल भारतीयता की होनी चाहिए. इसी भारतीयता की पहचान का पालन हमें करना है. उन्होंने PM मोदी के उस संदेश को दोहराया जिसमें PM ने कहा था, यूनिफॉर्म धारी हर व्यक्ति के प्रति सम्मान हम सबके मन में होना चाहिए. यह तभी होगा जब इस प्रकार का प्रदर्शन और परिसर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध दिखाई देंगे. इससे हर भारतीय के मन में श्रद्धा और सम्मान का भाव झलकेगा.
होमगार्ड जवानों ने दिखाया शौर्य
6 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स की स्थापना हुई थी. तभी से यह संगठन सुरक्षा कवच की तरह उत्तर प्रदेश पुलिस बल का संबल बना हुआ है. CM योगी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति पदक से साल 2024 में विशिष्ट सेवा के लिए 3, सराहनीय सेवाओं के लिए 11 और साल 2025 में सराहनीय सेवाओं के लिए 3 जवानों को सम्मानित किया गया है. भारत सरकार की ओर से 38 कमेंडेशन डिस्क भी UP के जवानों को मिले हैं. पहले होमगार्ड के जवानों को उपेक्षित कर दिया जाता था, लेकिन अब राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय के सम्मान से भी पुरस्कृत किया जा रहा है.
‘कानून-व्यवस्था में होमगार्ड जवानों का अहम रोल’
होमगार्ड संगठन अब केवल पुलिस बल के सहायक के रूप में नहीं है। पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था व शांति का माहौल बनाए रखने में तो योगदान मिलता ही है, साथ ही यातायात संचालन, डायल 112, चुनाव के दौरान न केवल प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों में भी इनकी मांग होती है. जेल सुरक्षा, आपदा नियंत्रण, सार्वजनिक इमारतों की सुरक्षा, बड़े आयोजनों जैसे कि महाकुंभ तथा परीक्षाओं के सफल आयोजन में भी यह संगठन व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है. CM योगी ने कहा, प्रदेश में वर्तमान में आपदा मित्रों की नियुक्ति हो रही है और होमगार्ड विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर 4 हजार से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया है.
CM योगी ने कहा, महाकुंभ 2025 में होमगार्ड के 14 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया था और सभी ने उनकी तारीफ की थी. उन्होंने बताया, विभाग अपनी वेबसाइट और होमगार्ड मित्र ऐप के जरिए पारदर्शी और डिजिटल व्यवस्था विकसित कर रहा है, जिसमें उपस्थिति, ड्यूटी भत्ता, यूनिफॉर्म भत्ता और भुगतान की जानकारी आसानी से उपलब्ध करायी जा रही है.
इसके अलावा पर्व-त्योहारों, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, आजादी के अमृत महोत्सव, तिरंगा मार्च, पर्यावरण और जल संरक्षण जैसे अभियानों में भी होमगार्ड विभाग महत्वपूर्ण योगदान देता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब अन्य राज्यों में फंसे हुए उत्तर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों को वापस लाने में कठिनाई थी, तब परिवहन विभाग के हर वाहन में 1-2 होमगार्ड जवानों को लगाया गया. उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना हर व्यक्ति को सुरक्षित लाने में योगदान दिया.
दिवंगत जवानों के आश्रितों को 143 करोड़ रुपए
CM योगी ने बताया, जब वे पहली बार स्थापना दिवस कार्यक्रम में आए तो उन्होंने घोषणा की थी कि किसी भी जवान के बलिदान होने पर परिवार को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके तहत अब तक 2871 दिवंगत जवानों के आश्रितों को 143 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा, होमगार्ड जवानों की बेहतरी के लिए दैनिक और प्रशिक्षण भत्तों में वृद्धि की गई है और अंतर-जनपदीय भत्ते को चार गुना कर दिया गया है. विभागीय कार्यालयों और आवासीय भवनों की व्यवस्था भी प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. वर्तमान में विभाग के 44 कार्यालय अपने भवनों में संचालित हैं. 9 कार्यालय भवनों और मुख्यालय परिसर में कर्मचारियों के जी-प्लस-इलेवन बहुमंजिला आवास निर्माण कार्य प्रगति पर है. दुर्घटना में दिवंगत जवानों के आश्रितों को 35 से 40 लाख रुपए तक की दुर्घटना बीमा सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें