Advertisement

रीलबाज पुलिसकर्मियों पर सख्त CM योगी… सुना दिया ऐसा फरमान, अफसरों पर गिर सकती है गाज

पुलिसकर्मियों के बीच रील के बढ़ते क्रेज को देखते हुए पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठे. कई पुलिसकर्मी तो ड्यूटी के समय सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर पल-पल की अपडेट देते दिखे.

UP में जिन पुलिसवालों पर पर रील का खुमार चढ़ा है वो जल्द उतरने वाला है. क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती अपनाई है. उन्होंने एक बैठक में साफ निर्देश दिए कि, रील बनाने के शौकीन पुलिस वालों की ड्यूटी संवेदनशील इलाकों में बिल्कुल न लगाई जाए. 

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात कानून व्यवस्था और स्वच्छता सुरक्षा संबंधी मीटिंग बुलाई थी. इस समीक्षा बैठक में रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी. उन्होंने बैठक में कहा कि संवेदनशील जगहों पर ड्यूटी के दौरान ‘रील’ बनाने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती कतई न की जाए, ताकि जनसेवा के कार्य में अनुशासन और मर्यादा बनी रहे. 

रील के चक्कर में वर्दी पर उठे सवाल 

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे रील सामने आए. जिसमें पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कभी वर्दी में गानों पर डांस करते हुए दिखे तो कभी डायलॉग बोलते हुए नजर आए. पुलिसकर्मियों के बीच रील के बढ़ते क्रेज को देखते हुए पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठे. कई पुलिसकर्मी तो ड्यूटी के समय सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर पल-पल की अपडेट देते दिखे. 

पुलिस महकमें में रीलबाजी के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्दी पहनकर रील बनाने और वीडियो शूटिंग में हिस्सा लेने पर रोक लग गई थी. इसके बावजूद कई युवा पुलिसकर्मी अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर रील बनाते रहे. इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर अपने वीडियो पोस्ट करते रहे. अब ऐसे रीलबाज पुलिसकर्मियों पर CM योगी ने खुद संज्ञान लिया है. 

CM योगी ने आने वाले पर्व और त्योहारों को देखते हुए दिया है. रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी खास तौर पर स्नान वाले घाटों पर न लगाने के निर्देश दिए गए. CM योगी ने देर रात कानून-व्यवस्था, IGRS, CM हेल्पलाइन की समीक्षा की. उन्होंने आगामी त्यौहारों की तैयारियों, धान खरीद, स्वास्थ्य सेवाओं सहित कई जरूरी मुद्दों पर समीक्षा बैठक की. 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर दिए निर्देश 

CM योगी ने बैठक में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा संबंधी निर्देश भी दिेए. उन्होंने कहा, स्नान पर्वों और मेलों में ‘स्वच्छता, सुरक्षा और सतर्कता’ ही तैयारियों का आधार होना चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि लोगों की सुरक्षा और सुविधा सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए CM योगी ने स्नान घाट पर फ्लोटिंग बैरियर, CCTV, स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजाम रखने की बात कही. 

उन्होंने संवेदनशील जगहों पर ‘रील’ बनाने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती पर रोक लगाने के साथ-साथ अराजक तत्वों से निपटने के निर्देश भी दिए. CM योगी ने कहा, ये सुनिश्चित किया जाए कि, मेलों और घाटों के आस-पास भी अवांछनीय तत्वों मौजूद नहीं होने चाहिए. उन्होंने चौकसी बढ़ाने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने साफ किया कि, कहीं भी अनियमितता पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE