Advertisement

CM योगी का बड़ा ऐलान: UP की सभी स्कूलों में अनिवार्य किया जाएगा राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’

CM योगी ने वंदे मातरम को सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, राष्ट्रगीत राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है.

यूपी के स्कूलों में अब राष्ट्र गान की तरह ही राष्ट्र गीत गाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए सभी स्कूलों में वंदे मातरम को अनिवार्य कर दिया है. गोरखपुर में राष्ट्रीय एकता पदयात्रा की शुरुआत करते हुए CM योगी ने बड़ी घोषणा की. 

CM योगी गोरखपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने  कहा, अब राष्ट्र गान की तरह ही राष्ट्र गीत वंदे भारत का गायन उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अनिवार्य होगा. CM योगी ने वंदे मातरम को सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, राष्ट्रगीत राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है. 

‘राष्ट्र से बड़ा नहीं मजहब’

CM योगी ने कहा, कोई भी मजहब या पक्ष राष्ट्र से बड़ा नहीं हो सकता. योगी के इस बयान को समाजवादी पार्टी पर पलटवार माना जा रहा है. दरअसल, सपा के पूर्व सांसद दिवंगत शफीकुर्रहमान बर्क ने वंदे मातरम गीत का विरोध करते हुए कहा था कि यह उनके मजहब के खिलाफ है. अब तो CM योगी ने इसे प्रदेश की सभी स्कूलों में अनिवार्य ही कर दिया. उन्होंने कहा, यह वही लोग है जो लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती में शामिल नहीं होते लेकिन जिन्ना को सम्मान देने का कार्यक्रम में शामिल होते हैं. वंदे मातरम के विरोध का कोई औचित्य नहीं, वंदे मातरम का विरोध भारत के विभाजन का दुर्भाग्यपूर्ण कारण बना था.

राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम की शुरुआत 

CM योगी ने सरदार पटेल की जयंती के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एकता कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि 403 विधानसभा क्षेत्रों में एकता यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. एकता और अखंडता को कमजोर करने वाले ताकतों को ढूंढना होगा और उसके खिलाफ कारवाई करनी होगी. 

CM योगी ने किया एकता का आह्वान 

CM योगी ने कहा, आजादी के बाद हमारे सेनानियों को सम्मान दे सकें ये अटल बिहारी बाजपेयी के समय में हो पाया था. इसके बाद PM मोदी ने गुजरात में सबसे बड़ा सरदार सरोवर डैम बनाया. आज वो देश और दुनिया के टूरिज्म के रूप में स्थापित कर दिया. जो पूरे देश को गौरव का अहसास करा रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →