21 जोड़ों के साथ CM मोहन के बेटे की हुई शादी… केंद्रीय मंत्री बने बाराती, जानें कौन हैं बहू डॉ. इशिता
मोहन यादव संभवत ऐसे पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में की है. ये कार्यक्रम महाकाल की नगरी उज्जैन के सांवराखेड़ी में संपन्न हुआ. जहां 22 जोड़ों ने सात फेरे लिए.
Follow Us:
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह समारोह में करवाकर एक नई मिसाल कायल कर दी. CM मोहन के बेटे अभिमन्यु और डॉ. इशिता की शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुई. ये कार्यक्रम महाकाल की नगरी उज्जैन के सांवराखेड़ी में संपन्न हुआ. जहां 22 जोड़ों ने सात फेरे लिए. यहां मुख्यमंत्री मोहन ने बेटे बहू समेत सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
मोहन यादव संभवत ऐसे पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में की है. इस शादी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, योग गुरु रामदेव समेत मध्य प्रदेश के मंत्री, नेता और विपक्ष के नेता शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी CM मोहन के बेटे अभिमन्यु और डॉ. इशिता को आशीर्वाद दिया.
बारात में नाचते हुए पहुंचे अभिमन्यु, सिंधिया बने बाराती
CM मोहन के बेटे अभिमन्यु की शादी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाराती बने. बारात के दौरान वह मोहन यादव के साथ बात करते हुए चल रहे थे. गाजे बाजे से बारात निकली, घोड़ी पर बैठकर अभिमन्यु इशिता को ब्याहने पहुंचे. रास्ते में बारात नाचते-गाते दिखी. अभिमन्यु भी अपनी शादी में झूमते नजर आए. वहीं, बारातियों के साथ मोहन यादव भी थिरकते हुए दिखे.
#WATCH | Ujjain: Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav's son, Dr Abhimanyu Yadav, married Dr Ishita Patel in a mass wedding ceremony along with several other couples.
— ANI (@ANI) November 30, 2025
Governor Mangubhai Patel, Yoga guru Baba Ramdev, and Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri… pic.twitter.com/y2ACcPZsQx
बेटे की शादी सामूहिक विवाह में करवाने पर क्या बोले CM?
मध्य प्रदेश की सत्ता में सबसे बड़े पर आसीन मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे की ये शादी खासा चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी का सिंपल सा कार्ड भी काफी वायरल हुआ. उन्होंने बेटे की शादी किसी बड़े होटल में करवाने की बजाय शिप्रा नदी किनारे सामूहिक विवाह में करवाने का फैसला लिया. बेटे की शादी सामूहिक विवाह में क्यों करवाई? इस सवाल के जवाब में CM मोहन ने कहा, ‘मैं चाहता था कि मेरे बेटे की शादी में जो खुशी है, वही खुशी 21 गरीब परिवारों की बेटियों को भी मिले. एक ही मंडप में सबका कन्यादान हो, सबको बराबर आशीर्वाद मिले मिले, यही संदेश देना था.’ उन्होंने कहा, मेरा बेटा तो दूल्हा बना ही साथ ही साथ 21 और बेटियां भी मेरी बेटियां बनीं.
ये भी पढ़़ें- BLO का जज्बा तो देखिए, पहले दूल्हे की बारात रोकी फिर भरवाया SIR फॉर्म, जागरूकता का अनोखा उदाहरण
वहीं, सामूहिक विवाह समारोह में अखाड़ा परिषद ने सभी जोड़ों को सवा लाख रुपए और पतंजलि पीठ की ओर से बाबा रामदेव ने एक-एक लाख रुपए दिए हैं. वरमाला के दौरान बाबा रामदेव और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जोड़ों पर फूल बरसाते और मंत्र पढ़ते दिखे.
कौन हैं CM मोहन यादव की बहू डॉ. इशिता
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव की पत्नी इशिता खरगोन के किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. डॉक्टर इशिता किसान दिनेश पटेल यादव की बेटी हैं. दिनेश यादव सोशल वर्कर भी हैं. डॉक्टर अभिमन्यु यादव ने MBBS के साथ मास्टर ऑफ सर्जन की डिग्री हासिल की है जबकि उनकी पत्नी इशिता यादव ने MBBS किया है और मौजूदा समय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं. इशिता, मोहन यादव की बेटी की ननद भी हैं. मतलब जिस घर में CM मोहन ने बेटी ब्याही उसी घर की बेटी को बहू बना लिया. अभिमन्यु और इशिता की सगाई साल 2024 में मुख्यमंत्री आवास में ही हुई थी. दोनों की सगाई भी परिवार और रिश्तेदारों के बीच सामान्य अंदाज में की गई थी. अब बेटे की शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कर मोहन यादव ने समाज को बड़ा संदेश दिया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें