पहलगाम में लौटे पर्यटक, CM अब्दुल्ला ने जताई ख़ुशी; कांग्रेस ने कर दी बड़ी मांग
पहलगाम में पर्यटकों के लौटने के बाद कांग्रेस सांसद ने मुद्दा उठाया है कि स्थायी समिति की अगली बैठक पहलगाम में हो.
Follow Us:
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने पहलगाम में स्थायी समिति की बैठक बुलाए जाने की सिफारिश की है. 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 2 महीने बाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक लौटने लगे हैं. इससे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी खुश हैं. पहलगाम में पर्यटकों के लौटने के बाद कांग्रेस सांसद ने मुद्दा उठाया है कि स्थायी समिति की अगली बैठक पहलगाम में हो.
कांग्रेस ने उठाई स्थायी समिति की बैठक बुलाए जाने की मांग
कांग्रेस की दिग्गज नेता रेणुका चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "सांसदों के रूप में हमारा सामूहिक प्रयास ये होना चाहिए कि स्थायी समिति की अगली बैठक जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हो. भारत के इस खूबसूरत हिस्से के लोगों को ये महसूस होना चाहिए कि हम उनके साथ हैं. उनके जीवनयापन के साधन और रोजगार लौटाने की जिम्मेदारी हमारी है."
It should be our collective endeavour as Parliamentarians, to ensure that next set of Standing Committee meetings should happen in Pahalgam, Jammu & Kashmir.
— Renuka Chowdhury (@RenukaCCongress) June 23, 2025
Let the people of this beautiful part of India, feel that we are together in this.
We owe to them to return their… https://t.co/g7kz0Cxgn6
पहलगाम में पर्यटकों के लौटने पर CM अब्दुल्ला ने जताई ख़ुशी
इसके पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम की कुछ तस्वीरें साझा कीं और पर्यटन बहाल करने के प्रयास पर संतोष जताया. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "पिछली बार जब मैं पहलगाम गया था तो मैंने एक ऐसे बाजार से साइकिल चलाई थी जो लगभग सुनसान था. आज मैं पहलगाम वापस आया जो गतिविधियों से भरा हुआ था. देश के अलग-अलग हिस्सों से आए पर्यटक ठंडी जलवायु और बरसात के मौसम का आनंद ले रहे थे. ये देखना बहुत संतोषजनक है कि मेरे और मेरे सहयोगियों की ओर से किए गए प्रयास धीरे-धीरे फल दे रहे हैं."
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला
यह भी पढ़ें
पहलगाम में आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया था. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहलगाम में घूमने आए थे. इसी बीच आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोग मारे गए. इस आतंकी हमले के बाद पहलगाम में कई हफ्तों तक सन्नाटा पसरा रहा. लगातार पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी जा रही थी. इससे स्थानीय व्यापारियों, होटल व्यवसायियों और छोटे-छोटे दुकानदारों की रोजमर्रा की कमाई पर गहरा असर पड़ा था. फिलहाल पहलगाम में पर्यटकों की वापसी से सरकार के साथ-साथ व्यापारी और स्थानीय लोग भी खुश हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें