Advertisement

अजब चोरों की गजब कहानी... FIR लिखवाने थाने पहुंचे, कहा- चोरी करते हुए पकड़े जाने पर गांव वालों ने बुरी तरह पीटा

झारखंड की राजधानी रांची के पुलिस स्टेशन में पुलिस भी भौचक्की रह गई जब FIR लिखाने थाने में खुद चोर पहुँचे. उन्होंने बताया कि एक घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया तो गांव के लोगों ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीट दिया.

08 Jun, 2025
( Updated: 08 Jun, 2025
08:53 PM )
अजब चोरों की गजब कहानी... FIR लिखवाने थाने पहुंचे, कहा- चोरी करते हुए पकड़े जाने पर गांव वालों ने बुरी तरह पीटा
Meta AI

झारखंड की राजधानी रांची से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां पुलिस उस वक्त चौंक गई जब थाने में FIR दर्ज कराने चोर पहुंच गए. दरअसल रांची में इस बार चोरों ने ही गांव वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. चोरों का कहना है कि उन्होंने एक घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया तो गांव के लोगों ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीट दिया.

पिटाई से जख्मी हुए चोर
ग्रामीणों की पिटाई से चोरी करने घुसे लोगों में एक बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि तीन अन्य को भी चोटें आई हैं. उनके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे. घटना रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की है. चोरी के आरोप में पकड़े गए बंगाल के आसनसोल निवासी विजय कुमार ने FIR में कहा है कि वह और उसके पांच साथी 4-5 जून की रात करीब एक बजे एक मकान में चोरी करने के इरादे से घुसे थे. सभी ने मिलकर घर की अलमारी से सोने की चेन और कुछ नगद निकाले. इसी दौरान मकान मालिक की नींद खुल गई. उसने 'चोर-चोर' का शोर मचाया तो सभी ने मिलकर उसका मुंह दबाया. इसके बाद भी वह काबू में नहीं आया तो उन्होंने उसे घर के पास एक कुएं के पास ले जाकर डुबोने की कोशिश की. इसी बीच गांव वाले भी आ गए और उन्हें घेर लिया. विजय कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि गांव वालों ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसका बायां हाथ टूट गया है. उसके तीन अन्य साथियों कमलेश चौहान, पंकज डोम और जान सिंह की भी पिटाई की गई, जिससे उन्हें काफी चोट आई है. दो अन्य साथी माडू चौहान और करन चौहान भागने में सफल रहे. चोरी के आरोपी विजय कुमार ने पिटाई करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. 5 जून की सुबह सत्यारी टोला के ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में जिन चार लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था, उनके खिलाफ उसी दिन एफआईआर दर्ज की गई थी.

बताया जाता है कि ये सभी चोर बहुचर्चित “लुंगी-बनियान” गिरोह के हैं. चोरी करने के दौरान ये लोग लुंगी-बनियान पहनते हैं और शरीर पर तेल लगाए रहते हैं, ताकि अगर कोई पकड़ने की कोशिश करे तो आसानी से खुद को छुड़ाकर भाग सकें. फिलहा पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Tags

Advertisement
Advertisement
Welcome में टूटी टांग से JAAT में पुलिस अफसर तक, कैसा पूरा किया ये सफर | Mushtaq Khan
Advertisement
Advertisement