Advertisement

छत्तीसगढ़ में अगले तीन से चार दिनों में होगी जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया कई ज़िलों के लिए येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों में तक भारी बारिश की संभावना है. इससे देखते हुए मौसम विभाग ने कई ज़िलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल्दी ही मानसून दस्तक देने वाला है मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कई ज़िलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ तेज हवा चलने की भी संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून सम्पूर्ण कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ भाग, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ और भाग, छत्तीसगढ़ के कुछ और भाग, ओडिशा,  उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ और भाग में पहुंच गया है। इसके वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है। 17 और 18 जून को उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 से 3 दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावनाएं बनी रहेंगी. साथ ही मानसून का विस्तार तेज़ी से होगा। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी की ऐसे में सभी अपने घरो में या सुरक्षित स्थान में रही. क्यूंकि बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवा चलने की अधिक सम्भावना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →