यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 से 12 राउंड चलीं गोलियां, CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर अचानक गूंजे गोलियों के धमाके… बाइक सवार नकाबपोश हमलावर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर एल्विश यादव को किससे खतरा है और इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है? पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, लेकिन जवाब अभी भी रहस्य बना हुआ है.
Follow Us:
रविवार, 17 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 5:30 से 6:00 बजे के बीच गुरुग्राम के सेक्टर 56/57 में यूट्यूबर और रियलिटी शो “Bigg Boss OTT 2” विजेता एल्विश यादव के घर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. तीन बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं, फिर घटनास्थल से फरार हो गए.
हमलावरों की संख्या और गोलियों की तादाद
पुलिस के अनुसार, इस गोलीबारी में तीन व्यक्ति शामिल थे, जो मोटरसाइकिल से पहुँचे और 12 से लेकर 25-30 राउंड तक गोलियां चलाईं.
क्या हानि हुई?
वहीं इस गोलीबारी के समय एल्विश यादव खुद घर पर नहीं थे; वे किसी काम से बाहर गए हुए थे. इस दौरान उनके घर केयरटेकर और परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे, लेकिन किसी को कोई चोट या अन्य हानि नहीं हुई.
सीसीटीवी फुटेज और पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, जिसमें दो हमलावर स्पष्ट दिखाई दिए हैं. घटना स्थल से फॉरेंसिक सबूत भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने कहा कि जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी जब परिवार से शिकायत प्राप्त होगी.
पहले की घटनाएँ और संदर्भ
बता दें कि एल्विश यादव से पहले बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी गुरुग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया था. हमला बादशाहपुर थाने के अंतर्गत एसपीआर रोड पर हुआ था. बताया जा रहा है कि फायरिंग में वह सुरक्षित भागने में कामयाब रहे थे. लगभग एक महीने के भीतर इस तरह की दूसरी घटना ने गुरुग्राम में लोगों को डरा दिया है.
गुरुग्राम में लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई यह ताबड़तोड़ फायरिंग घटना चिंतित करने वाली है. पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और जनता से सुरक्षित माहौल बनाए रखने का आश्वासन दिया है. चाहे वजह धमकी हो, वसूली का प्रयास, या कोई अन्य मकसद — जांच का क्रम स्पष्ट करेगा.
एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते साल उन पर सांप के जहर की अवैध सप्लाई और रेव पार्टियों में इसके इस्तेमाल से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया था. इस केस में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, जिससे सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई थी. आरोप था कि एल्विश कुछ निजी पार्टियों में प्रतिबंधित जहरीले पदार्थों का इंतजाम करते थे, जिनमें सांप का जहर शामिल था. हालांकि, एल्विश ने इन सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया था. यह मामला अभी भी कोर्ट में है और जांच एजेंसियां इस मामले में सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement