हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास रेस्टोरेंट मालिक और ग्राहकों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो हुआ वायरल
उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास रेस्टोरेंट मालिक और ग्राहकों के बीच चले लाठी-डंडे. बीच सड़क हुई जमकर हुई मारपीट.
Follow Us:
धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिससे देख हर कोई हैरान है. दरअसल ये वीडियो हरिद्वार के हर की पौड़ी के पास एक रेस्टोरेंट का है जहाँ दुकानदार और ग्राहकों के बीच जमकर लड़ाई हुई. इस लड़ाई में लाठी-डंडों और खाना बनाने वाले बर्तनों तक से एक दूसरे पर हमला किया गया. खबरों के मुताबिक दुकानदारों ने ग्राहकों की किसी बात को लेकर नाराज़गी जताई. जिससे मानने से ग्राहकों ने माना कर दिया और फिर दुकानदारों ने उन्हें घेर लिया और बहुत बुरी तरह डंडे और लात-घूसों से उनकी पिटाई की. हरिद्वार पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
बीच सड़क दुकानदारों और ग्राहकों को बीच चले लाठी-डंडे
दरअसल, पंजाब से हरिद्वार घूमने आए सीपू, रोहित, वंश और शिवम का हर की पैड़ी पर स्थित गुलाटी रेस्टोरेंट के लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ा की दुकानदारों ने ग्राहकों को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से मारा. जिससे देख वह घूमने आए लोग भी दहशत में आ गए. बताया जा रहा है लड़ाई झूठे दोना-पत्तल डालने को लेकर शुरू हुई थी.
यह भी पढ़ें
पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया मुकदमा
वहीं हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में दुकानदार राजा, पवन समेत चारों यात्रियों को भी मारपीट और अशांति फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.हालांकि कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को अलग करने की काफी कोशिश की, लेकिन विवाद चलता ही रहा. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें