सूरतगढ़ के ज़मीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों में जमकर चले लाठी-डंडे, सामने आया Video
गांव में हुए इस खूनी संघर्ष के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि जमीन विवाद काफी समय से चल रहा था, लेकिन पहले कभी इस तरह की हिंसा नहीं हुई थी.
1751605041.jpg)
राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक गांव में जमीन के पुराने विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जब एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया और दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, फिर एक पक्ष ने हमला कर दिया. इसके बाद दोनों ओर से लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित पक्ष ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने संबंधित पुलिस थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
गांव में हुए इस खूनी संघर्ष के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि जमीन विवाद काफी समय से चल रहा था, लेकिन पहले कभी इस तरह की हिंसा नहीं हुई थी.
पुलिस ने की अफवाहों से बचें की अपील
पुलिस प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अफवाहें न फैलाने की अपील की है. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा भी दिलाया है.