अनुसूचित समाज की बारात के साथ दबंगों ने की मारपीट, दूल्हा व भाई घायल, जाँच में जुटी पुलिस

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कलंदी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने दलित समाज की बारात के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में दूल्हा व उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह बारातियों ने जान बचाकर थाने की शरण ली। देखिए एक ख़ास रिपोर्ट

Author
04 Mar 2025
( Updated: 09 Dec 2025
03:16 AM )
अनुसूचित समाज की बारात के साथ दबंगों ने की मारपीट, दूल्हा व भाई घायल, जाँच में जुटी पुलिस
आपको याद होगा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का वो तगड़ा बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे। मात्र तीन शब्दों के इस बयान ने सड़क से लेकर सदन और लोकसभा से लेकर विधानसभा के चुनावों भूचाल ला दिया था। पहले हरियाणा फिर महाराष्ट्र और आख़िर में दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बयान ने ऐसा तहलका मचाया था कि तीनों राज्यों में लोगों को चौंका देने वाले रिज़ल्ट सामने आए। जहां हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी ने जीत हासिल की तो वहीं दिल्ली में 27 सालों बाद सत्ता में आई। लेकिन जिस यूपी में सीएम योगी सत्ता सँभाल रहें है वहाँ के लोग शायद इस बात को अबतक नहीं समझ पाएँ है। हम ऐसा क्यों कह रहें है वो इस रिपोर्ट को देखने के बाद आपको पता चल जाएगा। 

यूपी का ज़िला मेरठ, जहां कुछ असमाजिक तत्वों के कारण एक परिवार की ख़ुशियाँ ग़म में बदल गई। इस परिवार का गुनाह सिर्फ़ इतना था कि वो अनुसूचित समाज से आते है। शायद इसलिए कुछ दबंगों ने इस परिवार से इनकी ख़ुशियाँ मनाने का हक़ भी छीन लिया। दरअसल मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कलंदी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने दलित समाज की बारात के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के गांव भोकरहेड़ी से बारात लेकर दलित समाज यहाँ पहुँचा था। सब सही चल रहा था, बाराती नाचते गाते दुल्हन के द्वार पर पहुंची। तभी उस रास्ते से स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर दबंग पहुँचे। रास्ते पर खड़े बाराती के कुछ युवकों को जाति सूचक शब्द बोलकर हटने को कहा। जब बाराती युवक इसका विरोध करने लगे तो इन दबंगों को इतना ग़ुस्सा आ गया की गांव के अन्य साथियों को बुलाकर दूल्हे के भाई और उसकी बहन समेत महिलाओं और बच्चों के साथ भी जमकर मारपीट की।

ऐसी अराजक स्थिति को देख बारात में आए कुछ लोग जैसे तैसे सरधना थाना पहुंचे और पूरी घटना बताई। जब पीड़िता से मीडियाकर्मियों ने बातचीत की तो उसने रोते-बिलखते अपने बात बताई। 

इधर जैसे ही योगी की पुलिस को इस बात की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पूरे फ़ोर्स के साथ पुलिस मोके पर पहुँची। पहले तो घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। फिर तगड़ा एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया। इसके बाद ख़ुद ही इस बारात को गाजे बाजे और घोड़े के साथ बारात को संपन्न कराया। 

यूपी, जहां के सीएम योगी आदित्यनाथ है, जिनके सत्ता में आते ही बड़े-बड़े माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया गया। जहां दबंगों की कमर तोड़ दी गई। जहां बदमाशों को धूल चटा दिया गया। वहाँ पर ऐसा दुशासन करने का अंजाम क्या होता है वो तो मेरठ की पुलिस ने भी बता दिया। खैर जिस तरह से मेरठ पुलिस ने एक्शन लिया है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें