ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से लौटा पहला जत्था, अपने नागरिकों के लिए सुगम परिवहन की व्यवस्था कर रही जम्मू-कश्मीर सरकार

जम्मू कश्मीर सरकार अब ईरान से लौटे नागरिकों को घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है. गुरुवार की सुबह ईरान से 110 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान दिल्ली में उतरा. इनमें से 94 नागरिक जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सरकार उनकी घर वापसी के लिए परिवहन व्यवस्था कर रही है.

Author
20 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
12:44 PM )
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से लौटा पहला जत्था, अपने नागरिकों के लिए सुगम परिवहन की व्यवस्था कर रही जम्मू-कश्मीर सरकार

ईरान और इजरायल के बीच में सैन्य तनाव सातवें दिन भी जारी है. दोनों देशों के बीच ये लड़ाई गहराती जा रही है. दुनियाभर के देशों से पढ़ाई और रोजगार के सिलसिले में गए लोग पैनिक में हैं. तेहरान छोड़ने के ट्रंप के अल्टीमेटम के बाद भारत ने भी अपने नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है. सरकार ने इसके लिए ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की है. पहले चरण में लोगों को तेहरान से अर्मीनिया भेजा गया जहां से उन्हें नई दिल्ली के रास्ते गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.

ईरान से दिल्ली लौटे दल में 94 नागरिक जम्मू और कश्मीर के हैं

जम्मू कश्मीर सरकार अब ईरान से लौटे नागरिकों को घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है. गुरुवार की सुबह ईरान से 110 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान दिल्ली में उतरा. इनमें से 94 नागरिक जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सरकार उनकी घर वापसी के लिए परिवहन व्यवस्था कर रही है. 

जम्मू कश्मीर के सीएम ऑफिस ने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर लिखा, "ईरान से निकाले गए हमारे 94 छात्र सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंच गए हैं. सरकार उनकी घर वापसी के लिए परिवहन व्यवस्था कर रही है, जो अगले कुछ घंटों में लागू हो जाएगी."

इसके पहले सीएम ऑफिस ने पोस्ट किया, "मुख्यमंत्री ने ईरान से निकाले गए छात्रों को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक ले जाने के लिए व्यवस्थित बसों की गुणवत्ता के बारे में अनुरोध पर ध्यान दिया है. रेजिडेंट कमिश्नर को जेकेआरटीसी के साथ समन्वय करने का काम सौंपा गया है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उचित डीलक्स बसों की व्यवस्था हो."

इंडिगो की उड़ान 6E 9487 से दिल्ली पहुंचे नागरिक

इजरायल और ईरान में संघर्ष के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए "ऑपरेशन सिंधु" शुरू किया है. इसके तहत ईरान से सफलतापूर्वक निकाले गए 110 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंची. सभी भारतीय नागरिकों को इंडिगो की उड़ान 6ई 9487 से दिल्ली लाया गया. एयरपोर्ट पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया.

भारतीय छात्रों को ईरान से आर्मेनिया के रास्ते निकाला गया है. ईरान और आर्मेनिया में भारतीय मिशनों की देखरेख में सड़क मार्ग से अर्मेनियाई राजधानी येरेवन तक पहुंचाया गया. वहां से विशेष विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. 110 भारतीय छात्रों को लेकर ये उड़ान सुबह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर उतरी. ईरान से निकाले जाने के बाद कई भारतीय छात्रों ने सरकार को धन्यवाद दिया.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें