90 डिग्री मोड़ वाले ओवर ब्रिज का बदलेगा डिजाइन, रेलवे देगा अतिरिक्त जमीन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक ओवर ब्रिज उद्घाटन से पहले विवादों में घिरने के बाद अब खबर है कि ब्रिज के डिजाइन को बदला जाएगा और इसके लिए रेलवे अतिरिक्त जमीन देने को तैयार हो गई है.

Author
18 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:00 AM )
90 डिग्री मोड़ वाले ओवर ब्रिज का बदलेगा डिजाइन, रेलवे देगा अतिरिक्त जमीन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक ओवर ब्रिज उद्घाटन से पहले विवादों में घिर गया है. दरअसल इस ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए जो डिजाइन तैयार हुई और इसको जिस तरीके से बनाया गया वह हैरान करने वाला है. इस पुल पर दो टर्न ऐसे हैं जो 90 डिग्री के कोण पर हैं. यानी सामने से आ रही गाड़ी किसी भी सूरत में दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी चालक को नजर नहीं आएगी और इससे हादसे की संभावना हमेशा से यहां बनी रहेगी. इस पुल को हादसों का पुल अभी से कहा जाने लगा है, जबकि इसका निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है और इसका उद्घाटन होना अभी बाकी है. इस पुल के डिजाइन को देखकर साफ लगता है कि यह इंजीनियरिंग का एक गलत नमूना भर है. इस पुल की डिजाइन हादसों को आमंत्रित करेगी, ऐसा साफ नजर आ रहा है.

रेलवे देगी अतिरिक्त जमीन
इस ब्रिज की डिजाइन के मुद्दे पर विवाद बढ़ता देख PWD सूत्रों ने बताया कि रेलवे की ओर से जमीन उपलब्ध कराने पर ब्रिज की रेलिंग को तोड़कर 90 डिग्री वाले मोड़ को और घुमावदार बनाया जाएगा. इससे पुल की चौड़ाई तीन फीट तक बढ़ जाएगी, जिससे वाहनों को मोड़ने के लिए अतिरिक्त जगह मिलेगी. इंजीनियरों की टीम मशीनों के साथ बुधवार को ब्रिज के सेंटर पॉइंट का मेजरमेंट करने भी पहुंची.

डिजाइन को अप्रूवल देने पर उठ रहा सवाल
इधर सवाल उठ रहा है कि आखिर किसने इसकी डिजाइन को अप्रूवल दिया होगा, क्योंकि यह ओवर ब्रिज दो जगहों पर 90 डिग्री के कोण पर मुड़ा हुआ है. एमपी की राजधानी के ऐशबाग इलाके में यातायात को सुविधाजनक और सुगम बनाने के मकसद से रेलवे लाइन के ऊपर यह ओवर ब्रिज बनाया गया है, मगर यह ब्रिज अपनी डिजाइन को लेकर चर्चा का विषय बन गया है.

यह भी पढ़ें

आपको बता दें कि लगभग 8 साल के लंबे इंतजार के बाद यह ओवरब्रिज बनकर तैयार हुआ है और अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस पर लागत लगभग 18 करोड़ की आई है, मगर इस पुल पर जो दो मोड़ हैं, उसको लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं. इस पुल पर टर्न सीधे तौर पर 90 डिग्री के कोण पर हैं. सोशल मीडिया पर भी इस पुल के डिजाइन को लेकर तरह-तरह से तंज किए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि यातायात को बेहतर बनाने के साथ जाम जैसी समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाया गया पुल हादसों का बड़ा कारण बनेगा, क्योंकि इसमें 90 डिग्री के मोड़ हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें