सुसाइड अटैक नहीं घबराहट में हुआ 'दिल्ली कार ब्लास्ट', जांच एजेंसियों ने किया भयंकर खुलासा, लखनऊ में बड़ी छापेमारी
न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में संदिग्ध ने आत्मघाती बम विस्फोट के सामान्य पैटर्न का पालन नहीं किया. खुलासे में यह बात सामने आई है कि बम समय से पहले ही फट गया था और पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था.
Follow Us:
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले पर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. जांच में पता चला है कि ये कार धमाका आत्मघाती हमला (Suicide Blast) नहीं था, बल्कि संदिग्ध ने दबाव में आकर घबराहट में बम का ट्रिगर दबाया था. मामले की जांच कर रही कई एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि यह कदम जल्दबाजी में उठाया गया है. फिलहाल मामले में अभी भी कई अन्य पहलुओं से जांच की जा रही है.
दिल्ली कार ब्लास्ट में बड़ा खुलासा
न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में संदिग्ध ने आत्मघाती बम विस्फोट के सामान्य पैटर्न का पालन नहीं किया. खुलासे में यह बात सामने आई है कि बम समय से पहले ही फट गया था और पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था.
विस्फोट से कोई गड्ढा नहीं बना
इस पूरे मामले में जानकारी सामने आई है कि विस्फोट से कोई गड्डा नहीं बना और न ही किसी तरह के कोई छर्रे मिले. वहीं विस्फोट के समय गाड़ी भी चल रही थी और आईडी में भारी नुकसान करने की क्षमता भी नहीं थी. फिलहाल भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच NIA को सौंप दी है.
अमित शाह ने की बैठक
गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा सुरक्षा बैठक की. इसमें सुरक्षा समीक्षा की अध्यक्षता करते हुए गृहमंत्री ने कई निर्देश दिए. इनमें मामले की जांच NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंपी और जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को भी निर्देश दिया है कि धमाके वाली जगह से इकट्ठे किए गए सैंपल की बारीकी से जांच करें. इस बम विस्फोट में शामिल सभी अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है और देश के कई शहरों में लगातार छापेमारी चल रही है.
हादसे में 12 लोगों की मौत
दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है. बता दें कि इस कार ब्लास्ट में 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. इसके अलावा आतंकवाद-रोधी एजेंसियों और पुलिस दलों ने लखनऊ सहित कई अन्य शहरों में तलाशी अभियान चलाया.
लखनऊ में हुई बड़ी छापेमारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) और पुलिस के साथ अन्य केंद्रीय एजेंसियों की एक संयुक्त टीम ने गिरफ्तार की गई डॉक्टर शाहीन शाहिद के मुत्तकीपुर स्थित आवास पर गहन तलाशी अभियान चलाया.
शाहिद की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी जुटाई गई
यह भी पढ़ें
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले में अधिकारियों ने शाहीन की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी जुटाने के लिए दस्तावेज इकट्ठे किए. इसके साथ परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की. वहीं शाहीन के पिता सैयद अहमद अंसारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह दिल्ली धमाके के मामले में अपनी बेटी की कथित संलिप्तता के बारे में सुनकर हैरान हैं. इस दौरान उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि उनकी बेटी इस मामले में शामिल नहीं है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें