बिहार से उठी जय सांगा की ललकार, स्वाभिमान की लड़ाई Muzaffarpur से शुरू: Rajiv Pratap Rudy
बिहार की धरती से शुरू हो चुकी है जय सांगा यात्रा. ये कोई रैली नहीं है, एक ऐसा जनआंदोलन जो हर उस ज़ुबान को जवाब देने निकला है जिसने हमारे शौर्य पर सवाल उठाए. मुजफ्फरपुर से शुरू हुई ये यात्रा अब पूरे बिहार को जोड़ रही है. राजीव प्रताप रूडी के नेतृत्व में उठी जय सांगा की हुंकार, अब हर गली, हर मंच पर गूंज रही है. ये सिर्फ राणा सांगा के सम्मान की बात नहीं है. ये हर उस भारतीय की अस्मिता की बात है जो अपने इतिहास, अपनी विरासत और अपने वीरों पर गर्व करता है
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें