BJP नेता की हत्या पर भड़के तेजस्वी यादव, कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, कहा– BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं?
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार और एनडीए पर तीखा हमला बोला है. पटना के पिपरा थाना क्षेत्र में भाजपा के एक स्थानीय नेता सुरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना के बाद तेजस्वी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सरकार को आड़े हाथों लिया. तेजस्वी ने अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए दो डिप्टी सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि जब सीएम की हालत सबको मालूम है, तो फिर दो-दो उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं.
Follow Us:
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की हलचल शुरू होने से पहले ही राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सियासी तापमान चढ़ता जा रहा है. रविवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार और एनडीए पर तीखा हमला बोला है. पटना के पिपरा थाना क्षेत्र में भाजपा के एक स्थानीय नेता सुरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना के बाद तेजस्वी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा कि बिहार में अब भाजपा नेता भी सुरक्षित नहीं हैं और एनडीए सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं है.
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
तेजस्वी ने अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए दो डिप्टी सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि जब सीएम की हालत सबको मालूम है, तो फिर दो-दो उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं. साथ ही भाजपा को ‘भ्रष्ट भूंजा-डीके पार्टी’ कहकर निशाना बनाया. उन्होंने लिखा कि पार्टी की तरफ से कोई बयान तक नहीं आया. तेजस्वी के इस बयान को आगामी चुनावी रणभूमि में एनडीए की नाकामी और राज्य की कानून व्यवस्था को प्रमुख मुद्दा बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. जानकारी देते चलें कि शनिवार को पटना के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरा गांव में भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी थी. वह ग्रामीण पशु चिकित्सक होने के साथ ही खेती-बाड़ी भी करते थे. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 13, 2025
क्या कहे किससे कहे? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं?
CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं? #Crime #Bihar
तेजस्वी यादव इससे पहले भी राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट में लिखा था कि बिहार में मर्डर इतने हो रहे हैं कि कोई गिन भी नहीं सकता. उन्होंने आरोप लगाया था कि बिहार में इंसानों की जान कीड़े-मकोड़ों से भी सस्ती हो गई है. उन्होंने सीतामढ़ी, पटना, नालंदा, गया और खगड़िया जैसी जगहों पर हाल ही में हुई हत्याओं का हवाला देते हुए एनडीए नेताओं और अधिकारियों पर जातिगत राजनीति करने और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें
बिहार में जहां एक ओर एनडीए सरकार चुनावी तैयारियों में व्यस्त है, वहीं विपक्ष अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उछालकर सरकार को घेरने में जुट गया है. सुरेंद्र कुमार जैसे भाजपा नेता की हत्या को लेकर अब सरकार पर दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है. एक तरफ विपक्ष का हमला और दूसरी तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं में असुरक्षा का भाव. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह मामला राजनीतिक रूप से बड़ा मुद्दा बन सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें