तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड के भाई आकाश यादव को RLJP से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया

पूर्व सांसद पशुपति पारस ने पत्र को पोस्ट करते हुए लिखा, "वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए आकाश यादव को रालोजपा के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष से 6 साल के लिए तत्काल रूप से निकाला जाता है।"

Author
29 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:27 AM )
तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड के भाई आकाश यादव को RLJP से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया

राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के साथ अनुष्का यादव की तस्वीर वायरल होने के बाद राजद ने तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसके कुछ ही दिनों के अंदर आकाश यादव को भी उनकी पार्टी ने छह साल के लिए निकाल दिया है. 

आकाश यादव को भी पार्टी से निकला

इसकी जानकारी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) ने पत्र जारी कर दी. आकाश यादव, अनुष्का यादव के भाई हैं. तेजप्रताप के साथ अनुष्का यादव के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आकाश यादव मीडिया के सामने आए थे और राजद नेता तेजस्वी यादव को चेतावनी दी थी.

पशुपति पारस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने निष्कासन से संबंधित पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया है. पूर्व सांसद पशुपति पारस ने पत्र को पोस्ट करते हुए लिखा, "वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए आकाश यादव को रालोजपा के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष से 6 साल के लिए तत्काल रूप से निकाला जाता है."

तेज प्रताप ने अनुष्का के साथ रिलेशनशिप को किया था स्वीकार

हाल ही में तेजप्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ अपने रिलेशनशिप को स्वीकार करते हुए फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट किया था. हालांकि, बाद में इसे डिलीट कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने एक्स पर लिखा था कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है. इसके बाद इस मामले ने बड़ा तूल पकड़ा और लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बेदखल कर दिया.

आकाश यादव ने लालू परिवार पर लगाए थे आरोप

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद आकाश यादव ने तेजप्रताप यादव का बचाव किया. उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए लालू यादव के परिवार से अपनी बहन का नाम लेकर उन्हें अपशब्द कहना बंद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेरी बहन और मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है. मेरी बहन पर राजद सुप्रीमो के परिवार के करीबी लोगों द्वारा दुर्भावनापूर्ण हमले किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि उन्हें (लालू के परिवार को) हमारे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना तुरंत बंद कर देना चाहिए. हम स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आते हैं. अपनी बहन के खिलाफ लगे हनीट्रैप के आरोपों पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान के कारण उनके परिवार को समाज में काफी सम्मान प्राप्त है और अब उन्हें बदनाम करने की कोशिशें बंद की जाएं. उन्होंने कहा कि उनके फोन में कई रिकॉर्डिंग हैं, जो समय आने पर सच्चाई उजागर कर देंगी, जिससे उनके परिवार को निशाना बनाने वालों को बहुत शर्मिंदगी और परेशानी होगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें