बुर्का पहनकर नेहा के घर पहुंचा तौफीक, नहीं मानी बात तो पांचवीं मंजील से फेंका, दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात
पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर में एक युवक ने बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.

दिल्ली के अशोक नगर क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है. यहां एक युवक बुर्का पहनकर आया और उसने अपनी प्रेमिका को बस इसलिए पांचवी मंजिल से धक्का दे दिया क्योंकि उसने शादी से इंकार कर दिया. गली में गिरने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद आरोपित तौफीक बुर्का पहने ही फरार हो गया. इधर आनन-फानन में पीड़िता को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात को इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई.
परिजनों की शिकायत पर ज्योति नगर थाना ने हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. युवती की मौत के बाद पुलिस इसमें अन्य धाराएं भी जोड़ेगी. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि युवक व युवती में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी आशीष मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपित की तलाश में स्पेशल स्टाफ, एएटीएस समेत कई टीमें लगाई हुई हैं. इस वारदात से स्वजन व स्थानीय लोगों में रोष है.
यह भी पढ़ें
पहले दोस्ती हुई फिर प्यार में बदल गया रिश्ता
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित हिंदू परिवार अशोक नगर इलाके में रहता है. युवती के परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई व दो बहनें हैं. 12वीं कक्षा पास करने के बाद पीड़िता एक कंपनी में नौकरी कर रही थी. युवती का प्रेमी भी न्यू अशोक नगर में किराये पर रहता है और एक किराना दुकान पर नौकरी करता है. युवक व युवती तीन साल से एक दूसरे को जानते हैं. उनके बीच पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार में बदल गई. आरोपित अकसर अपनी प्रेमिका के घर जाता था. दोनों के बीच कुछ दिनों से नाराजगी थी. इसलिए बातचीत बंद थी.
कब और कैसे घटी घटना?
सोमवार सुबह करीब आठ बजे प्रेमी बुर्का पहनकर युवती के घर की छत पर पहुंचा और फोन कर कहा कि वह उसकी छत पर है. प्रेमिका उससे मिलने के लिए चली गई. आरोप है दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई. इसके बाद आरोपित ने प्रेमिका को पांचवीं मंजिल से नीचे गली में फेंक दिया. युवती की कमर, पैर व सिर में गंभीर चोट आई थीं. अस्पताल में सोमवार रात को उसकी मौत हो गई. आरोपित की तलाश में पुलिस गाजियाबाद व रामपुर समेत कई जगह छापेमारी कर रही है.
परिजनों ने दी तौफीक की जानकारी
इधर हादसे के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. मृतका की बहन ने कहा कि ‘ वो पांच सालों से तौफीक को जानती थी. तौफीक का घर आना-जाना लगा रहता था. दोनों बहनों ने तौफीक को राखी भी बांधी थी. लेकिन पिछले एक महीने से तौफीक नेहा को शादी के लिए परेशान करने लगा, इस बात को लेकर कई बार दोनों के बीच झगड़ा हुआ लेकिन तौफीक नहीं माना और आखिर में उसने नेहा की जान ले ली. मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा
अशोक नगर महाराजा अग्रसेन मार्केट एसोसिएशन के सचिव सतेंद्र शर्मा एवं विश्व हिंदू परिषद सह जिला मंत्री अनमोल दुबे के नेतृत्व में शाम में मार्केट में एक बैठक हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया है मार्केट में काम करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा. कोई दुकानदार मुस्लिम कर्मचारियों को रखता है मार्केट के अन्य दुकानदार उसका बहिष्कार करेंगे. युवती की मौत से गुस्साए दुकानदारों ने मंगलवार को मार्केट बंद रखने की बात कही है.