दिल्ली में आयुष्मान कार्ड धारक को इलाज से मना करने पर अस्पताल पर होगा सख्त एक्शन : कमलजीत सहरावत

दिल्ली में आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त इलाज़ किया जाता है. अगर कोई भी अस्पताल मरीज इलाज़ करने से मना करता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा. ये बाते बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहीं.

Author
19 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:19 AM )
दिल्ली में आयुष्मान कार्ड धारक को इलाज से मना करने पर अस्पताल पर होगा सख्त एक्शन : कमलजीत सहरावत

दिल्ली में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों में आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को विकासपुरी में बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए गए. इस मौके पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत मौजूद रहीं.


अस्पताल के खिलाफ होगा सख्त एक्शन


भाजपा सांसद ने कहा कि इस योजना के तहत बुजुर्ग 10 लाख रुपए तक का इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में करा सकते हैं. दिल्ली में पांच लाख रुपए का कवरेज केंद्रीय योजना के तहत और पांच लाख रुपए का अतिरिक्त कवरेज राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों के नाम दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. सूचीबद्ध अस्पतालों को उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर कोई इस योजना में पंजीकृत बुजुर्ग को इलाज देने से मना करता है, तो अस्पताल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.


PM मोदी करते हैं बुजुर्गों की चिंता


उन्होंने कहा कि आज हमारे वरिष्ठ पार्टी नेता राजीव बब्बर ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया, जहां बुजुर्गों को कार्ड वितरित किए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बुजुर्गों की काफी चिंता करते हैं. लेकिन, दिल्ली का दुर्भाग्य था कि 10 साल तक आम आदमी पार्टी सरकार ने राजनीति की वजह से केंद्र की इस लाभकारी योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया. अब दिल्ली में हमारी सरकार है और हम बुजुर्गों को स्वास्थ्य कवरेज देने के लिए उन्हें 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बेनिफिट दे रहे हैं. पांच लाख रुपए केंद्रीय योजना के तहत और अतिरिक्त पांच लाख रुपए दिल्ली सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं.


70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा फायदा 


यह भी पढ़ें

भाजपा नेता राजीव बब्बर ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए 'आयुष्मान वय वंदना कार्ड' योजना के अंतर्गत हमारे क्षेत्र में हेल्थ कार्ड वितरित किए गए. इस दौरान योजना के पंजीकृत बुजुर्गों में कार्ड बांटे गए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें