सोनम ने की थी राजा रघुवंशी के मर्डर की फुलप्रूफ प्लानिंग, प्लान B भी था तैयार, चौंकाने वाला खुलासा
राजा रघुवंशी हत्याकांड में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों ने कई बड़ा खुलासे किए है. पूछताछ में पता चला है कि सोनम ने प्लान B भी बनाया था जिससे राजा को मारा जा सके.
Follow Us:
चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. भले ही सोनम ने चुप्पी साध रखी हो लेकिन आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके साथ ही पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. बताया जा रहा है कि सोनम अपने पति को हर हाल में मारना चाहती थी. उसने प्लान B भी तैयार कर रखा था. अगर आरोपी राजा को नहीं मार पाते तो सोनम ही ख़ुद अपने पति को मौत के घाट उतार देती, वो सेल्फी लेने के बहाने राज को खाई में धक्का देकर मार देना चाहती थी. आरोपियों ने पकड़े जाने से पहिले नेपाल भागने तक का प्लान बना रखा था.
राज कुशवाहा हवाला कारोबार में लिप्त ?
इधर सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा के मोबाइल से पुलिस को कई 10 के नोट के नंबर वाले फोटो मिले हैं. जिससे माना जा रहा है कि राज हवाला कारोबार से भी जुड़ा हुआ था. इधर पूछताछ में राजा का मर्डर करने के आरोप को मान लिया है. उन्होंने बताया कि मारने के बाद राजा के शव को खाई में फेंका था. इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कबूलनामे की पुष्टी की है.
सोनम ही थी मर्डर की मास्टरमाइंड?
पहले खबर थी कि इस पूरे मर्डर का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा है, लेकिन अब खबर आ रही है कि पत्नी सोनम ने ही पूरी हत्या को प्लान किया था. वो ही राजा हत्याकांड की मास्टरमाइंड है. शिलांग पुलिस की टीम राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर लगातार सोनम से पूछताछ कर रही है. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या राजा की हत्या के बाद पत्नी सोनम इंदौर आई थी. इस पर ACP पूनम चंद यादव ने कहा कि शिलांग पुलिस से ऐसा कुछ इनपुट मिलने पर काम करेंगे. अभी तक हमारे ऐसा कोई इनपुट नहीं मिला है.
ACP पूनम चंद यादव का कहना है कि चारों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है. हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा है. शादी के पहले से ही राजा रघुवंशी की हत्या की तैयारी चल रही थी. आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या की फुलप्रूफ प्लानिंग की थी. सभी राजा और सोनम के हनीमून पर निकलने से पहले ही शिलांग निकल गए थे.
इंदौर एयरपोर्ट पर आरोपियों की पिटाई
राजा हत्याकांड के चारों आरोपियों को लेकर मेघालय पुलिस इंदौर से रवाना हुआ. सभी आरोपियों को फ्लाइट से ले जाया गया. सभी को इंदौर क्राइम ब्रांच थाने में रखा गया था. मेघालय पुलिस के डीएसपी एसए संगमा की लीडरशिप में आई 5 सदस्यीय दल आरोपियों को लेकर रवाना हुई. इस बीच इंदौर एयरपोर्ट पर राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. यात्रियों ने एयरपोर्ट पर आरोपियों की जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर एक यात्री ने राज को जोरदार थप्पड़ भी जड़ा. शिलांग पुलिस चारों आरोपियों को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंची. फिर यहां से ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग लेकर निकली.
यह भी पढ़ें
शिलांग एयरपोर्ट पर आरोपी की पिटाई की घटना सामने आई है। #ShillongAirport #SonamRaghuvanshi #RajaRaghuvanshi # pic.twitter.com/jV00w3Ttnn
— Gopal Kaishawat (@gopalkesawat) June 10, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें