बिहार में कई जगह गिरी आकाशीय बिजली, 6 लोगों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से बिहार में बड़ी त्रासदी हुई है. यहां आकाशीय बिजली से बक्सर और बगहा में 6 लोगों की जान चली गई हैं, वहीं कई लोग घायल हुए हैं.

Author
17 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
11:53 AM )
बिहार में कई जगह गिरी आकाशीय बिजली, 6 लोगों की मौत

बिहार के बगहा (पश्चिम चंपारण) और बक्सर जिलों में सोमवार को बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

बिजली गिरने की घटना के बाद प्रभावित गांवों में मातम का माहौल बना गया है, जहां परिवार अपने प्रियजनों की अप्रत्याशित मौत पर शोक मना रहे हैं.

घटना के बाद सदमे में पूरा गांव 

पहली त्रासदी बगहा के रामनगर ब्लॉक के मेघवाल मठिया गांव में हुई, जहां अचानक आई आंधी के दौरान बिजली गिरने से शहाबुद्दीन अंसारी और अफसर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित एक बगीचे में पेड़ों के नीचे शरण लिए हुए थे, तभी बिजली गिरी. वहीं, शमीम अंसारी, अजीम मियां और धीरज गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया, परिवार गमगीन हो गए और इलाके में मातम छा गया.

बक्सर में हुई चार की मौत पांच घायल 

दूसरी घटना बक्सर में हुई, जहां चौसा और राजपुर थाना क्षेत्रों में चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चौसा में गंगा नदी के किनारे बैठे ग्रामीणों के एक समूह पर वज्रपात हुआ. मृतकों में मिथलेश राम (22), भगवान उर्फ झोला सिंह (60) और वीरेंद्र गोंड (45) शामिल हैं. इस घटना में एक मवेशी की भी मौत हो गई.

इसके अलावा, चौसा में घायलों में नीरज कुमार (16), अमित चौधरी (30) और सोनू कुमार (18) शामिल हैं. फिलहाल इन सभी का बक्सर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

चौसा थाना प्रभारी शंभू भगत ने बताया कि उनके क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हुई और तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज चल रहा है. राजपुर में अंकुश कुमार (11) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति अनंत राम गंभीर रूप से घायल हो गया. अचानक हुई इस दुखद घटना से प्रभावित गांवों में शोक और दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें

ग्रामीणों ने राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा और घायलों को उचित चिकित्सा सहायता प्रदान करने की मांग की.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें