दिल्ली के लाजपत नगर में डबल मर्डर से सनसनी... डांट पड़ने से गुस्साए नौकर ने कर दी मां-बेटे की हत्या
दिल्ली के लाजपत नगर में बुधवार देर शाम एक महिला और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई.प्रारंभिक जांच के अनुसार, घर में काम करने वाले नौकर ने हत्या की बात कबूल कर ली है, जिससे पुलिस को इस दोहरे हत्याकांड में अहम सुराग मिल गया है.
1751525025.jpg)
दिल्ली के लाजपत नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बुधवार देर शाम एक महिला और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह वारदात दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में हुई. प्रारंभिक जांच के अनुसार, घर में काम करने वाले नौकर ने हत्या की बात कबूल कर ली है, जिससे पुलिस को इस दोहरे हत्याकांड में अहम सुराग मिल गया है. आरोप है कि हत्या को अंजाम देने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया.
घटना के समय महिला का पति, कुलदीप, घर पर मौजूद नहीं था, जो जांच का एक महत्वपूर्ण पहलू बन गया है. अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की असली वजह क्या थी और इसे इतनी बेरहमी से क्यों अंजाम दिया गया. फिलहाल आरोपी हिरासत में है और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है. पूरे मामले की जांच जारी है.
#WATCH | Delhi's Double murder case | The bodies of a woman, Ruchika (42) and her son, Krish (14) were found at their residence in the Lajpat Nagar-1 area. The suspect house help has been apprehended. Further investigation underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 3, 2025
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/bI338FWx1N
अलग-अलग जगह मिला मां और बेटे का शव...
जब दरवाजा तोड़े जाने के बाद महिला का पति और पुलिस की टीम घर के अंदर घुसी, तो हैरान रह गई. यहां मां और बेटे दोनों का शव अलग-अलग जगह से बरामद किया गया. महिला का शव बेडरूम में मिला है, जबकि उनके बेटे का शव वॉशरूम से बरामद किया गया है. महिला का नाम रुचिका (42) है, जबकि बेटे का नाम कृष (14) है. पति के शिकायत के बाद पुलिस मामले की तहकीकात करने पहुंची थी. दरअसल, जब महिला के पति कुलदीप जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा बंद है और सीढ़ियों पर खून टपका हुआ है. इसके बाद महिला के उन्होंने बुधवार रात करीब 09.40 बजे पुलिस को फ़ोन किया.
पुलिस ने नौकर को किया गिरफ्तार
घर में काम करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में नौकर ने बताया कि मालकिन ने डांटा था, इसलिए उसने ही इस डबल मर्डर को अंजाम दिया है. नौकर मुकेश बिहार का रहने वाला है. वह फैमिली के लिए ड्राइवर का काम करता था और कपड़े की दुकान पर हेल्पर के रूप में सेवा देता था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लाजपत नगर के रहने वाले 44 वर्षीय कुलदीप ने बुधवार रात करीब पौने 10 बजे पुलिस को कॉल किया था. कुलदीप ने पुलिस से कहा कि उनकी पत्नी और बेटा कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. दरवाजा बंद है. गेट और सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं. कुलदीप की सूचना पर दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. टीम ने जबरन घर के गेट खोला, जहां अंदर महिला और बच्चे के शव पड़े हुए थे. लाश खून से लथपथ थी. पुलिस ने पहले दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच के समय दिल्ली पुलिस को नौकर के बारे में पता चला था, जो उस समय गायब था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय मुकेश गारमेंट की दुकान पर सहायक के तौर पर काम करता था. वो बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है. दिल्ली में वो अमर कॉलोनी में रह रहा था. हत्याकांड के बीच उसे भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया. अभी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.