'केक वाले बकरे से करें कुर्बानी, ये कृष्ण की भूमि है...; बकरीद के मौके पर भाजपा विधायक की मुस्लिम समुदाय से खास अपील
यूपी के गाजियाबाद की लोनी विधानसभा के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर बकरीद आने से पहले अपने बयानों की वजह से चर्चा में है. उन्होंने बकरीद आने से पहले मुस्लिम समुदाय से खास अपील करते हुए कहा कि 'असली बकरा काटने से अच्छा है कि केक का बकरा बनाकर उसकी कुर्बानी दें. मेरी खास अपील है कि इस बकरीद को इको फ्रेंडली के रूप में मनाएं.'
Follow Us:
हमेशा अपने कामकाजों, बयानों के जरिए सुर्खियों और विवादों में बने रहने वाले गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बकरीद के मौके पर मुस्लिमों से खास अपील की है. मुस्लिम धर्म के खास त्यौहार को उन्होंने इको फ्रेंडली रूप से मनाने को कहा है. उन्होंने कहा लोनी में इस परंपरा का पालन एक उदाहरण के तौर पर किया जाता है.
'केक वाले बकरे की दें कुर्बानी'
यूपी के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर बकरीद से पहले अपने बयानों की वजह से चर्चा में है. उन्होंने बकरीद आने से पहले मुस्लिम समुदाय से खास करते हुए कहा कि असली बकरा काटने से अच्छा है कि केक का बकरा बनाकर उसकी कुर्बानी दें. मेरी खास अपील है कि इस बकरीद को इको फ्रेंडली के रूप में मनाएं. हमारे यहां पशु बलि से जुड़ा अध्यादेश है. मुसलमान पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए असली बकरे के बजाए बकरे के आकार का प्रतीकात्मक केक काटकर इसका जश्न मनाते हैं. इस परंपरा का पालन हमेशा से होता रहा है, ऐसे में इस बार भी यह इसका पालन होना चाहिए.
'देश के सभी मुसलमान लोनी से सीखें'
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर में पत्रकारों से बातचीत के द्वारा लोन के मुसलमानों का उदाहरण देते हुए देश के सभी मुस्लिमों को सबक लेने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यहां इको फ्रेंडली ईद मनाई जाती है. हजरत इब्राहिम साहब ने अपने बेटे की कुर्बानी दी थी. उस दौरान डुम्बा प्रकट हुआ. हमारे देश में डुम्बा तो है ही नहीं, उसकी जगह हम सांकेतिक बकरे पर आ गए, लेकिन बकरे की जगह केक क्यों नहीं.
यह श्री कृष्ण की भूमि है - नंद किशोर गुर्जर
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना फिर से भयावह रूप ले रहा है. हिंदुओं ने नारियल और कद्दू को बलि के रूप में स्वीकार किया. जीव हत्या बंद कर दी. यह धरती महात्मा बुद्ध महावीर और भगवान श्री कृष्ण की भूमि है. यहां दूध और घी की नदियां बहती हैं.
गौवंश हत्या के लिए लिख चुके हैं पत्र
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर से गौ रक्षा के लिए भी जाने जाते हैं. गौवंश की हत्या की रोकथाम के लिए उन्होंने कई बार डीसीपी से लेकर सीएम योगी तक को पत्र लिखा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखते हुए, लोनी में प्रशासन एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस पशुधन अधिनियम, 1960 का पालन गौवंशो के अलावा किसी भी जीव की हत्या न हो. बड़े पैमाने पर लोनी में पशुओं का कटान हो सकता है. कुछ लोग इस संवेदनशील लोनी के माहौल को बिगाड़ने के लिए गौवंशों की हत्या कर सकते हैं. मुस्लिम समाज के भाइयों से खास अपील है कि प्रगतिवाद सोच का हिस्सा बने.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement