अगस्त में शुरू होगा बंगाल में मतदाता सूची में संशोधन अभियान! चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, नोटिफिकेशन का इंतजार
बिहार की मतदाता सूची में संशोधन के लिए चलाए गए विशेष पुनरीक्षण अभियान में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप नहीं करने की बात कह दी है. अब अब बिहार के बाद बंगाल में यह प्रक्रिया अगस्त से शुरू हो सकती है.
1753617303.jpg)
Follow Us:
बिहार की मतदाता सूची में संशोधन के लिए चलाए गए विशेष पुनरीक्षण अभियान में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप नहीं करने की बात कह दी है. अब अब बिहार के बाद बंगाल में यह प्रक्रिया अगस्त से शुरू हो सकती है. एक प्रतिष्ठित वेबसाईट ने इसे लेकर खबर प्रसारित की है. उन्हने बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिलने की बात कही है. बता दें कि बिहार की मतदाता सूची में संशोधन के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है, जिसपर आगामी 28 जुलाई को सुनवाई है.
अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होगा काम
सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने अगर इस मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया तो बंगाल में अगस्त के पहले सप्ताह से मतदाता सूची में संशोधन का काम शुरू किया जा सकता है. चूंकि सितंबर के अंत में दुर्गापूजा है इसलिए उससे पहले इस काम को पूरा करना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये काम नवंबर या दिसंबर में शुरू करना पड़ेगा. सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार इस काम को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें
आयोग जारी करेगा अधिसूचना
चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने का इंतजार है. आयोग के अनुसार विशेष पुनरीक्षण अभियान से सत्यान के बाद बिहार की मतदाता सूची से 52 लाख लोगों के नाम कटेंगे.