सरकार की लापरवाही से हुआ बेंगलुरु स्टेडियम में हादसा, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री: राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने इस घटना की तुलना कुंभ मेले से की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इस मामले पर दिया गया बयान गैर-जिम्मेदाराना है. ऐसे बयानों से वे लोकतंत्र और जिम्मेदारियों का अपमान कर रहे हैं.

Author
05 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
11:46 AM )
सरकार की लापरवाही से हुआ बेंगलुरु स्टेडियम में हादसा, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री: राजीव रंजन

बेंगलुरु स्टेडियम हादसे पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने दुख जाहिर किया. उन्होंने इस भगदड़ के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की.

राजीव रंजन ने CM सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की

उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने इस घटना की तुलना कुंभ मेले से की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इस मामले पर दिया गया बयान गैर-जिम्मेदाराना है. ऐसे बयानों से वे लोकतंत्र और जिम्मेदारियों का अपमान कर रहे हैं.

सरकार की लापरवाही से हुआ हादसा

उन्होंने कहा, "जिस तरह से अनुमान लगाने में कर्नाटक सरकार विफल रही कि जीत के जश्न में कितने लोग आ सकते हैं, इसे लेकर एहतियाती कदम नहीं उठाए गए और अनेक इंसानी जिंदगियों की बलि चढ़ गई. कई लोग घायल हुए. अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन कोई प्रभावी इंतजाम नहीं हो सका. यह सरकार की लापरवाही है."

मानसून सत्र में देंगे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी सवालों के जवाब

उन्होंने कहा, "यह घटना कर्नाटक सरकार की विफलता है और हम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग करते हैं." उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता जिनके गले नहीं उतर रही है, उनको गहरी निराशा हो रही है कि पूरी दुनिया ने पहले भारत का शौर्य और पराक्रम देखा और उसके बाद भारत की डिप्लोमेसी की ताकत देखी. उन्होंने कहा कि भारत का रसूख विश्व की महाशक्ति के तौर पर बढ़ा है. ऐसे में कांग्रेस को राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर देश के साथ खड़े दिखना चाहिए.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें