Advertisement

रांची: पावर ग्रिड पर हमला कर लूटपाट करने वाले 9 अपराधी गिरफ्तार, लूटा गया सामान कबाड़ियों को बेचा गया

डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 15 जुलाई की रात 10-12 की संख्या में अपराधियों ने पावर ग्रिड पर हमला किया था. सब स्टेशन के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों के सामान की लूटपाट की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी.

Author
28 Jul 2025
( Updated: 09 Dec 2025
04:45 PM )
रांची: पावर ग्रिड पर हमला कर लूटपाट करने वाले 9 अपराधी गिरफ्तार, लूटा गया सामान कबाड़ियों को बेचा गया

रांची के नामकुम स्थित झारखंड विद्युत वितरण निगम के पावर ग्रिड में धावा बोलकर लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 

लूट में इस्तेमाल किए गए कई सामान बरामद

गिरफ्तार अपराधियों में दिनेश लोहरा उर्फ दिनेश करमाली, राजेश कुमार सिंह उर्फ भोला, शाहिद अंसारी उर्फ जटला, ललन कुमार भुईंया उर्फ बौना, जितु कुमार सिंह उर्फ जिजुवा, फुरकान मल्लिक, बिरेन्द्र बेदिया उर्फ घोंची, दीपक कुमार सोनी और जितेन्द्र कुमार शामिल हैं. इनके पास से ऑटो, कटर मशीन, कॉपर स्ट्रीप, प्लेट एंगल, कनेक्टर और नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

कर्मचारियों को बंधक बनाकर की लूटपाट

डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 15 जुलाई की रात 10-12 की संख्या में अपराधियों ने पावर ग्रिड पर हमला किया था. सब स्टेशन के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों के सामान की लूटपाट की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी.

लूटा गया गए सामान कबाड़ी की दुकानों पर बेचे

इस टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों का सरगना दिनेश लोहरा को बताया गया है. उसने पुलिस को बताया कि 10 साथियों के साथ मिलकर उसने इस घटना को अंजाम दिया था. पावर ग्रिड से लूटे गए सामान और उपकरण पुंदाग स्थित फुरकान मल्लिक और दीपक कुमार सोनी की कबाड़ी दुकानों में बेचे गए थे.

यह भी पढ़ें

इन दुकानदारों ने माल 253 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदकर एक लाख 73 हजार रुपये दिए. इसके बाद दीपक ने सारा माल पटना के परेव इलाके में जितेंद्र कुमार की फैक्ट्री में चार लाख रुपये में बेच दिया. पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें