राम नगरी की होगी अभेद्य सुरक्षा, अयोध्या में बनेगा NSG का हब, 24 घंटे सातों दिन, राम मंदिर की सुरक्षा में हर वक्त तैनात रहेंगे ब्लैक कैट कमांडो
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या के छावनी क्षेत्र में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का स्थायी कैंप स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए लगभग 8 एकड़ भूमि केंद्रीय गृह मंत्रालय को 99 साल की लीज पर हस्तांतरित कर दी गई है.
1751633698.jpg)
राम नगरी अयोध्या की सुरक्षा अब और सुदृढ़ होने जा रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या के छावनी क्षेत्र में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का स्थायी कैंप स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए लगभग 8 एकड़ भूमि केंद्रीय गृह मंत्रालय को 99 साल की लीज पर हस्तांतरित कर दी गई है. यह भूमि अयोध्या के छावनी क्षेत्र में परगना हवेली गौरा बारिक के अंतर्गत आती है. इस फैसले के बाद अयोध्या में किसी भी संभावित आतंकी खतरे से निपटने के लिए NSG के ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती संभव हो सकेगी. NSG हब के गठन से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक और रणनीतिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा.
अयोध्या को मिलेगी अभेद सुरक्षा
राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या की संवेदनशीलता और अधिक बढ़ गई है. यहां प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी के साथ समय-समय पर आतंकी संगठनों की ओर से धमकियों की आशंका भी बनी रहती है. वर्तमान में अयोध्या में सीआरपीएफ, एसएसएफ और स्थानीय पुलिस की तैनाती है, जो सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हालांकि अब NSG हब के निर्माण से अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ एवं फुलप्रूफ मानी जा रही है. इससे किसी भी आपात स्थिति या आतंकी खतरे से निपटने में ब्लैक कैट कमांडो की त्वरित प्रतिक्रिया संभव हो सकेगी.
इन जगहों पर NSG कमांडो ने की थी मॉक ड्रिल
बीते कुछ समय में NSG कमांडो ने राम मंदिर, कनक भवन, हनुमानगढ़ी और आसपास के क्षेत्रों में मॉक ड्रिल भी की थी, जिससे यह साफ हो गया था कि केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां यहां स्थायी ढांचा तैयार करना चाहती हैं.
अयोध्या कमिश्नर की प्रतिक्रिया
अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया, “अयोध्या में राम मंदिर, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जैसे कई संवेदनशील स्थान हैं. अतीत में यहां आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में विशेष सुरक्षा व्यवस्था बेहद जरूरी थी. डीएम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.”
उन्होंने कहा कि NSG हब बनने के बाद किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया संभव होगी. यह सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि रणनीतिक दृष्टि से भी अयोध्या को मजबूत बनाएगा.
NSG हब के लिए बनेगी DPR
अधिकारियों के मुताबिक, अयोध्या में प्रस्तावित NSG हब के लिए अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इस हब में अत्याधुनिक ऑपरेशनल बेस, प्रशिक्षण सुविधाएं, आवासीय परिसर और हाई-सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा. यह हब केवल अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए एक रणनीतिक बैकअप सेंटर की भूमिका भी निभाएगा.