Advertisement

Viral Video: ट्रैक्टर वाले ने बजाया ‘चुनरी-चुनरी’ सॉन्ग, झूमने लगे विदेशी पर्यटक, पेट्रोल पंप पर दिखा दिलचस्प नजारा

राजस्थान के बूंदी में एक पेट्रोल पंप में दिलचस्प नजारा दिखा. जब बूंदी घूमने आए इजरायली पर्यटक बॉलीवुड गानों पर थिरकने लगे.

21 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:04 AM )
Viral Video: ट्रैक्टर वाले ने बजाया ‘चुनरी-चुनरी’ सॉन्ग, झूमने लगे विदेशी पर्यटक, पेट्रोल पंप पर दिखा दिलचस्प नजारा

भारत की मेहमाननवाजी की कायल पूरी दुनिया है. भारतीय संस्कृति को जीने और समझने के लिए हर साल लाखों विदेशी सैलानी भारत का रुख करते हैं और जब बात राजस्थान की हो तो विदेशी राजस्थानी रंगों में रंग जाते हैं. इसी कड़ी में राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे विदेशी भी शेयर कर रहे हैं. 

राजस्थान के बूंदी में एक पेट्रोल पंप में दिलचस्प नजारा दिखा. जब बूंदी घूमने आए इजरायली पर्यटक बॉलीवुड गानों पर थिरकने लगे. दरअसल हुआ यूं कि पेट्रोल पंप पर एक ट्रैक्टर वाला डीजल भरवाने आया था. जबकि इजरायली पर्यटक पहले से पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवाने का इंतजार कर रहे थे. ट्रैक्टर में सलमान खान की फिल्म का गाना ‘चुनरी-चुनरी’ चल रहा था. जैसे ही सैलानियों के कानों में गाने की धुन पहुंची वह खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए और पेट्रोल पंप पर एक-एक कर सभी सैलानियों ने जमकर डांस किया. 

देखें वीडियो 

‘चुनरी-चुनरी’ गाने पर थिरकते विदेशियों का डांस जमकर वायरल हो रहा है. विदेश में भी लोग इस वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं. बताया जा रहा है इजरायल से करीब 24 पर्यटकों का दल राजस्थान घूमने आया था. इस दौरान उनकी बस बूंदी के एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए रुकी. तभी एक किसान वहां ट्रैक्टर में तेल भरवाने आया था. उसी में बज रहे गाने को सुनकर महिला और पुरुष दोनों ही डांस करने पर मजबूर हो गए. 

Miss Universe 2025: रैंप वॉक के दौरान मुंह के बल स्टेज से गिरीं जमैका की मॉडल, हॉस्पिटल में एडमिट, देखें Video

पर्यटकों को थिरकते देख किसान ने भी ट्रैक्टर में गाना बजाना बंद नहीं किया. गाना बजा और पेट्रोल पंप पर बढ़िया माहौल बन गया. वहां, मौजूद लोग भी विदेशी पर्यटकों के साथ झूमने लगे. इनमें से किसी शख्स ने ही सैलानियों का वीडियो भी बना लिया. लोगों ने सैलानियों का तालियों के साथ हौसला बढ़ाया. हालांकि ये वीडियो कब का है इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह एक हफ्ते पहले का ही है. जिसमें राजस्थान की मेहमान नवाजी और कल्चर की झलक भी दिख रही है.

यह भी पढ़ें

राजस्थान के किलों, धोरों, कल्चर के साथ साथ ये अंदाज भी लोगों को काफी भा रहा है. राजस्थान के लोगों और भारत की संस्कृति ने विदेशियों को फिर भारत की धरती पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया. भारत की ये ही खासियत विदेशियों को आकर्षित करती है. वहीं, विदेशों में भी लोगों को भारतीय गानों पर थिरकते हुए देखा गया है, लेकिन इस नजारे ने पर्यटकों की यात्रा को और भी खास बना दिया. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें