Advertisement

Miss Universe 2025: रैंप वॉक के दौरान मुंह के बल स्टेज से गिरीं जमैका की मॉडल, हॉस्पिटल में एडमिट, देखें Video

हादसा उस वक्त हुआ जब मिस यूनिवर्स पेजेंट के लिए प्रीलिमिनरी राउंड चल रहा था. स्टेज से गिरने के बाद 28 साल की गैब्रियल हेनरी को गंभीर चोटें आई हैं.

21 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
12:21 AM )
Miss Universe 2025: रैंप वॉक के दौरान मुंह के बल स्टेज से गिरीं जमैका की मॉडल, हॉस्पिटल में एडमिट, देखें Video

बैंकॉक (Bangkok) में हुई मिस यूनिवर्स 2025 (Miss Universe) कॉम्पिटिशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमैका की कंटेस्टेंट गैब्रियल हेनरी (Gabrielle Henry) रैंप वॉक करते हुए अचानक गिर पड़ीं. गैब्रियल के गिरने के बाद वहां मौजूद लोग घबरा गए. आयोजक दौड़कर कंटेस्टेंट के पास आए और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया. सोशल मीडिया पर गैब्रियल का वीडियो वायरल हो रहा है. 

हादसा उस वक्त हुआ जब मिस यूनिवर्स पेजेंट के लिए प्रीलिमिनरी राउंड चल रहा था. स्टेज से गिरने के बाद 28 साल की गैब्रियल हेनरी को गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टरों की रिपोर्ट में बताया गया कि गैब्रियल के कान के पास हल्की चोट लगी है और टेल में इंजरी हुई है. हालांकि गैब्रियल के गिरने के बाद भी शो चालू रहा. 

देखें जमैका की मॉडल ग्रैबियल हेनरी का वीडियो

वीडियो में देख सकते हैं कैसे एक स्टेप मिस हुआ और गैब्रियल नीचे जा गिरीं. स्टेज पर मिस जमैका ग्रैबियल बेहद कॉन्फिडेंस के साथ खुद को प्रेजेंट कर रही थीं. स्टाइल और एटीट्यूड के साथ उनकी वॉक ने सबका ध्यान खींचा था. इस दौरान ऑरेंज आउटफिट और हाई हील में गैब्रियल बेहद आकर्षक लग रहीं थी. जैसे ही वह वॉक करते हुए स्टेज के किनारे पहुंची अचानक पैर मुड़ा और वह नीचे जा गिरीं. गैब्रियल के साथ हुए हादसे ने हर किसी को हैरान कर दिया. घटना के तुरंत बाद उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर स्टेज से ले जाकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया. थोड़ी देर तक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि गैब्रियल के हॉस्पिटल जाने के बाद माहौल वापस से पहले जैसा हो गया. शो उसी रफ्तार से जारी रहा.

कौन हैं फातिमा बॉश? जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स 2025 का ख़िताब, बेवकूफ कहे जाने पर छोड़ दी थी सेरेमनी

यह घटना 19 नवंबर की है, मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष राउल रोचा ने बाद में अपडेट देते हुए बताया कि हेनरी को कोई जानलेवा चोट नहीं आई है और एहतियातन उन्हें रात भर अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा. वहीं, थाई पेजेंट डायरेक्टर नवात इत्साराग्रिसिल का कहना है कि शायद घबराहट के कारण गैब्रियल का बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गईं. 
मिस यूनिवर्स जमैका ऑर्गनाइजेशन ने भी एक बयान जारी कर घटना की पुष्टि की और गैब्रियल हेनरी के जल्द ठीक होने की कामना की है. गैब्रियल हेनरी Eye सर्जन हैं साथ ही साथ सी मी फाउंडेशन की फाउंडर भी हैं. 

विवादों में रहा बैंकॉक मिस यूनिवर्स 2025 कॉम्पिटिशन 

यह भी पढ़ें

गैब्रियल के गिरने के बाद शो जारी रखने पर मिस यूनिवर्स के आयोजकों की आलोचना भी हो रही है. यह प्रतियोगिता पहले से विवादों में रहा है. जब पेजेंट के अधिकारी ने मिस मैक्सिको फातिमा बोश फर्नांडेज को बेवकूफ कहा था. इसके बाद वह शो छोड़कर चली गईं थी. फातिमा बोश का साथ देते हुए बाकी कंटेस्टेंट भी विरोध में वहां से चली गई थीं. हालांकि वही फातिमा बोश फाइनल राउंड तक पहुंची और मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब हासिल किया. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें