कौन हैं फातिमा बॉश? जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स 2025 का ख़िताब, बेवकूफ कहे जाने पर छोड़ दी थी सेरेमनी
मिस यूनिवर्स 2025 का ख़िताब जीतने के बाद मेक्सिको की फातिमा बॉश हर तरफ़ छा गई हैं, हर तरफ़ उनकी ही चर्चा हो रही है, दुनियाभर के न्यूज़ पोर्टल्स, ट्रंडिंग लिस्ट समेत पूरे सोशल मीडिया पर बस यही चर्चा हो रही है की आख़िर कौन है ये लड़की जिसने एक रात में पूरी दुनिया का दिल चुरा लिया.
Follow Us:
मिस यूनिवर्स 2025 काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है. मेक्सिको की फातिमा बॉश ने 74वें मिस यूनिवर्स 2025 का ख़िताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से क़रीब 130 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन सभी को मात देकर फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. उन्हें मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया थेलविग ने क्राउन पहनाया. वहीं मिस थाईलैंड, प्रवीणर सिंह इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप रहीं. मिस वेनेजुएला, स्टेफनी अबासली सेकंड रनर-अप रहीं, जो टॉप 3 फाइनलिस्ट में शामिल थीं.
दुनियाभर में छाईं फातिमा बॉश
मिस यूनिवर्स 2025 का ख़िताब जीतने के बाद मेक्सिको की फातिमा बॉश हर तरफ़ छा गई हैं, हर तरफ़ उनकी ही चर्चा हो रही है, दुनियाभर के न्यूज़ पोर्टल्स, ट्रंडिंग लिस्ट समेत पूरे सोशल मीडिया पर बस यही चर्चा हो रही है की आख़िर कौन है ये लड़की जिसने एक रात में पूरी दुनिया का दिल चुरा लिया है.
कौन हैं फातिमा बॉश?
फातिमा बॉश फर्नांडीज मेक्सिको की रहने वाली हैं. 25 साल की फातिमा एक ब्यूटी क्वीन हैं, वो एक मॉडलिंग समेत सोशल वर्क में काफी एक्टिव रहती हैं. फातिमा का जन्म तबास्को में हुआ था, उन्होंने साल 2018 में फ्लोर जी ओरो का ताज जीतकर पैजेंट दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स तबास्को और फिर मिस मेक्सिको का ताज अपने नाम किया था. वहीं अब मिस यूनिवर्स 2025 का ख़िताब जीतकर फातिमा ने इंटरनेशनल लवल पर मेक्सिको का नाम रोशन किया है.
सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं फातिमा
फातिमा मिस यूनिवर्स जीतने से पहले ही फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है, वो बड़े ब्रांड्स के शूट, ग्लोबल फैशन शोज़ करती रहती हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी मज़बूत फैन फॉलोइंग है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा Followers हैं. जबकि वो सिर्फ 2,472 यूजर्स को ही फॉलो करती हैं.
इस सवाल का जवाब देकर जीता ताज
प्रतियोगिता के दौरान मिस मेक्सिको से पूछा गया कि आपके हिसाब से साल 2025 में एक महिला होने के क्या चैलेंज हैं और आप मिस यूनिवर्स के टाइटल का इस्तेमाल दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक सुरक्षित जगह बनाने के लिए कैसे करेंगी.
इस सवाल के जवाब में फातिमा बॉश ने कहा, “एक महिला और मिस यूनिवर्स के रूप में, मैं अपनी आवाज और अपनी शक्ति को दूसरों की सेवा में लगाऊंगी, क्योंकि आज के समय में हम यहां बोलने, बदलाव लाने और हर चीज को साफ नजरिए से देखने के लिए हैं. हम महिलाएं हैं और जो बहादुर महिलाएं आगे बढ़कर खड़ी होती हैं, वही इतिहास बनाती हैं.”
मिस यूनिवर्स 2025 में फातिमा संग हुआ था विवाद
थाईलैंड की सैश सेरेमनी के दौरान डायरेक्टर नवात इटसाराग्रिसिल संग हुआ फातिमा का विवाद भी काफी चर्चा में रहा. 4 नवंबर को सैश सेरेमनी के दौरान मिस यूनिवर्स थाइलैंड के डायरेक्टर नवात इतसराग्रिसिल ने फातिमा बॉश को प्रमोशनल इवेंट्स में हिस्सा न लेने पर डंबहेड यानि बेवकूफ कहा था. जब मिस मेक्सिको ने इसका विरोध किया तो नवात ने सिक्योरिटी बुलाकर उन्हें हॉल से बाहर करना चाहा. ये देखकर वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स सेरेमनी से निकलने लगीं, जिनमें मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया थेलविग भी शामिल थीं. जब ये वीडियो वायरल हुआ और फातिमा रातों-रात इंटरनेशनल आइकन बन गईं.
भारत की मानिका विश्वकर्मा टॉप 30 तक पहुंची
मिस यूनिवर्स 2025 के फिनाले में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं मानिका विश्वकर्मा टॉप 12 राउंड से बाहर हो गईं थी. मानिका विश्वकर्मा राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली है. जिसनें टॉप 30 में जगह बनाई थी. उम्मीद की जा रही थी कि 2021 में ताज अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू के बाद मानिका के ज़रिए ये मिस यूनिवर्स का ताज एक बार फिर से देश के नाम होगा,
यह भी पढ़ें
हालांकि वो टॉप 12 राउंड की रेस से बाहर हो गईं. इस साल जज के पैनल में भारत की तरफ़ से दिग्गज बैडमिंटन लैजेंड सानिया नेहवाल थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें