Advertisement

राजस्थान : ACB के DG रवि प्रकाश मेहरडा को मिला डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

रवि प्रकाश 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें राजस्थान में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

11 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
12:36 AM )
राजस्थान : ACB के DG रवि प्रकाश मेहरडा को मिला डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा को मंगलवार को राजस्थान के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. पूर्व डीजीपी उत्कल रंजन साहू को आरपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

रवि प्रकाश मेहरड़ा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सरकारी आदेश के अनुसार, "डॉ. रवि प्रकाश अगले आदेश तक अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा राजस्थान के पुलिस महानिदेशक के पद का कार्यभार संभालेंगे."

इस आदेश पर राजस्थान सरकार के संयुक्त सचिव कनिष्क कटारिया ने हस्ताक्षर किए हैं.

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं रवि प्रकाश

रवि प्रकाश 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें राजस्थान में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

अपनी प्रखर प्रशासनिक सूझबूझ के लिए प्रसिद्ध मेहरड़ा इससे पहले कोटा के आईजी और सीआरपीएफ में डीआईजी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं.

वे वर्तमान में राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

इस नई जिम्मेदारी के साथ, डॉ. मेहरड़ा अब राज्यभर में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और पुलिस बल के आधुनिकीकरण की देखरेख का महत्वपूर्ण कार्य संभालेंगे.

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में आईपीएस अधिकारी आनंद श्रीवास्तव को महानिदेशक कैडर में पदोन्नत किया गया था. इस पदोन्नति से हेमंत प्रियदर्शी के सेवानिवृत्त होने से खाली हुई जगह को भरा गया है.

रंजन साहू बने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष

वहीं, राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने आधिकारिक आदेश जारी किया. इस नियुक्ति के साथ ही राजस्थान में डीजीपी का पद रिक्त हो गया था.

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी है साहू

यह भी पढ़ें

ओडिशा के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी साहू अपनी ईमानदारी और साफ छवि के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 11 फरवरी 2024 को राजस्थान के डीजीपी का पद संभाला था और अब उन्हें नई प्रशासनिक भूमिका दी गई है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें