अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी, श्रद्धालुओं को लॉजमेंट सेंटर्स में मिलेगी हर सुविधा

जिला आयुक्त ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि अमरनाथ यात्रा उधमपुर जिले से भी होकर गुजरती है. हमने 26 लॉजमेंट सेंटर्स बनाए हैं, जहां पर साढ़े 6 हजार लोगों के रुकने की क्षमता है. किसी कारण से यात्रा रुकती है तो उन यात्रियों को पूरी सुविधा इन लॉजमेंट सेंटर्स में मिलेगी.

Author
26 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
05:47 AM )
अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी, श्रद्धालुओं को लॉजमेंट सेंटर्स में मिलेगी हर सुविधा

आगामी 3 जुलाई से शुरू हो रही पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में उधमपुर जिले में भी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी

जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों के ठहराव के लिए 26 लॉजमेंट सेंटर्स स्थापित किए गए हैं. जिला आयुक्त सलोनी राय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. सलोनी राय खुद लॉजमेंट सेंटर्स का निरीक्षण कर रही हैं. उन्होंने एक सेंटर पर पहुंचकर तैयारियों का पूरा जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ जिला अधिकारियों की एक टीम भी मौजूद रही. जिला आयुक्त ने कहा कि वो लगातार उन सेंटर्स पर जाकर व्यवस्थाओं को देख रही हैं.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम

यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को भी इन लॉजमेंट सेंटर्स पर मजबूत किया गया है. साथ ही, ट्रेन से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए उधमपुर रेलवे स्टेशन पर आरएफआईडी- कार्ड्स फैसिलिटेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिससे उन्हें यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

डीसी सलोनी राय ने किया लॉजमेंट सेंटर्स का निरीक्षण

यह भी पढ़ें

डीसी सलोनी राय के मुताबिक, लॉजमेंट सेंटर्स में पानी, शौचालय, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं. उनका कहना है कि यदि किसी कारणवश मौसम खराब होता है या यात्रा को उधमपुर में रोकना पड़ता है तो यात्रियों को ठहरने और आराम करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. जिला आयुक्त ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि अमरनाथ यात्रा उधमपुर जिले से भी होकर गुजरती है. हमने 26 लॉजमेंट सेंटर्स बनाए हैं, जहां पर साढ़े 6 हजार लोगों के रुकने की क्षमता है. किसी कारण से यात्रा रुकती है तो उन यात्रियों को पूरी सुविधा इन लॉजमेंट सेंटर्स में मिलेगी. उन्होंने बताया कि हमने लॉजमेंट सेंटर्स पर अधिकारियों को तैनात किया है, जो सुनिश्चित करेंगे कि जो भी यात्री यहां रुकते हैं, उनको आरामदायक सुविधाएं मिलें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें