विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को लगा तगड़ा झटका, बीजेपी का बढ़ा कुनबा, पूर्व IPS आनंद मिश्रा सहित कई लोगों ने जॉइन की पार्टी
पुलिस सेवा छोड़कर राजनीति में आए पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने प्रशांत किशोर को बड़ा झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा और राज्य की पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा भी भाजपा में शामिल हो गईं.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल-बदल अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में पुलिस सेवा छोड़कर राजनीति में आए पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा और राज्य की पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा भी भाजपा में शामिल हो गईं.
पटना स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस मौके पर आनंद मिश्रा ने कहा कि “भाजपा मजबूत होगी तभी बिहार मजबूत होगा” और यही सोच उन्हें पार्टी में लेकर आई है. विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि वे किसी टिकट के दावेदार नहीं हैं. उन्होंने कहा, “जब तक जीवित रहूंगा, भाजपा के लिए काम करता रहूंगा.
पीके की पार्टी छोड़कर आए आनंद मिश्रा
बता दें कि आनंद मिश्रा के बक्सर की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. भाजपा में शामिल होने से पहले वे प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से जुड़े थे, जहां उन्हें पार्टी की युवा इकाई की कमान सौंपी गई थी. हालांकि, पिछले कुछ समय से उन्होंने जन सुराज की गतिविधियों से दूरी बना ली थी. मिश्रा ने पिछले साल बक्सर से निर्दलीय लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे कोई खास प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.
नागमणि कुशवाहा जगदेव प्रसाद के बेटे हैं
आनंद मिश्रा के साथ भाजपा की सदस्यता लेने वाले नागमणि कुशवाहा, बिहार के क्रांतिकारी नेता दिवंगत जगदेव प्रसाद के बेटे हैं. जगदेव बाबू ने पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई में बड़े आंदोलन किए थे और 1974 में अरवल जिले के कुर्था में एक आंदोलन के दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी. पिता की राह पर चलते हुए नागमणि भी लंबे समय तक बिहार और झारखंड में पिछड़ों की राजनीति के बड़े चेहरे रहे. वे लालू प्रसाद यादव की आरजेडी, नीतीश कुमार की जेडीयू और रामविलास पासवान की लोजपा सहित कई दलों में रह चुके हैं. इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वे केंद्रीय मंत्री भी रहे थे.
यह भी पढ़ें
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने कहा कि वे बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने साफ किया कि पार्टी नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे. नागमणि ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कुशवाहा समाज का शत-प्रतिशत वोट एनडीए के पक्ष में जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें