उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, सीएम धामी और राज्य के कई विधायकों का दिल्ली में जमावड़ा
उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा है। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर चर्चा हो सकती है। लगभग एक दर्जन भाजपा विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

पाँच मंत्री पद ख़ाली
मंत्रिमंडल विस्तार का मुख्य कारण पाँच मंत्री पदों का ख़ाली होना है। मंत्री पद के ख़ाली होने के कारण सरकार को कामकाज में भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संकेत देते हुए बताया था कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा था कि ये मंत्रिमंडल विस्तार का सही समय है। वहीं पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री धामी के दिल्ली दौरे और मंत्रिमंडल विस्तार व फेरबदल की बात सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली पहुँचने वाले और अपना सोर्स लगाकर मंत्री पद पर बैठने वाले विधायकों में फ़िलहाल देहरादून के दो, हरिद्वार के तीन और कमाऊँ क्षेत्र के कई विधायक शामिल हैं।
सीएम धामी करेंगे अमित शाह से मुलाक़ात
दिल्ली पहुँचने के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह से भी सीएम धामी के मुलाक़ात करने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि सीएम धामी ने अमित शाह से मिलने के लिए वक़्त भी माँगा है। इसी दौरान दोनों नेताओं के मंत्रिमंडल विस्तार पर बातचीत करने की संभावना है और इसके बाद फ़ैसला होगा कि कौन-कौन से विधायक को मंत्री पद मिलेगा इसपर मुहर लगाई जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी दिल्ली में हैं। सीएम धामी संदर्भ की चर्चा इन दोनों नेताओं से भी करेंगे। ख़बर मिल रही है कि 12 विधायकों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, इन्हीं में से 3-5 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। इसपर फ़ैसला लेने के बाद सीएम धामी राज्य वापसी करेंगे। कुल मिलाकर मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के मुद्दे पर देवभूमि से लेकर राजधानी तक राजनीतिक सरगर्मियाँ बढ़ गई हैं।
इधर दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले सीएम धामी ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित की जा रही मिनी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धामी ने सीएम कैंप कार्यालय परिसर से उत्कृष्ट राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित की जा रही मिनी बसों को रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया गया। मौक़े पर सीएम धामी ने कहा कि इस तरह के नवाचार से बच्चों को पठन-पाठन में सुविधा होगी। आप सीएम धामी के इस कदम और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर क्या विचार रखते हैं?