गुरुग्राम हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को किया गिरफ्तार, LLB छात्र की हुई थी कार के कुचलने से मौत

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना की रात में वह ऑफिस से लौट रहा था, इस दौरान कार चलाते वक्त उसे झपकी आई और उसकी कार युवक से टकरा गई.

Author
27 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
01:19 PM )
गुरुग्राम हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को किया गिरफ्तार, LLB छात्र की हुई थी कार के कुचलने से मौत

गुरुग्राम में दो दिन पहले एलएलबी छात्र को कार से कुचलने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से स्कोडा कार भी बरामद कर लिया. आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है, वह निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर है. पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुरुग्राम में इंजीनियर गिरफ्तार

आरोपी सेक्टर-14 स्थित एक पीजी में रहता है. आरोपी 24 जून को कंपनी में काम करके गाड़ी से अपने पीजी लौट रहा था और गाड़ी चलाते समय नींद आ गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

एलएलबी का छात्र था मृतक हर्ष

गुरुग्राम पुलिस के मु‍ताबिक, 24 जून को सुबह सेक्टर-37 थाना पुलिस को सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक की एक्सीडेंट में लगी चोंटों के कारण मृत्यु हो गई. सूचना पाकर पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक युवक की पहचान ओमनगर निवासी हर्ष के रूप में हुई. मृतक हर्ष एलएलबी का छात्र था. जांच के दौरान पता चला कि वह होटल के सामने सर्विस लेन में किनारे पर खड़ा था और तभी एक तेज रफ्तार कार ने हर्ष को कुचल दिया.

तेज रफ्तार स्कोडा ने युवक को कार से कुचला

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि हर्ष अपने दोस्त के साथ एनएच-48 पर एक ढाबे पर खाना खाने गए थे. वह ढाबे के सामने खड़े थे, इसी दौरान तेज रफ्तार स्कोडा कार ने उसे कुचल दिया. इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने मोहित को पकड़ लिया है. आरोपी सेक्टर-14 में पीजी में रहता है और वह एक कंपनी में सिविल इंजीनियर है.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना की रात में वह ऑफिस से लौट रहा था, इस दौरान कार चलाते वक्त उसे झपकी आई और उसकी कार युवक से टकरा गई.

यह भी पढ़ें

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें