Advertisement

PM मोदी की ‘झुग्गी-मकान’ गारंटी निकली झूठी, दिल्ली में झुग्गी तोड़ने पर भड़के केजरीवाल, जंतर-मंतर से AAP का हल्ला बोल

दिल्ली में अवैध झुग्गियों पर कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया. अरविंद केजरीवाल ने इसे "खौलते तेल में डालने जैसा अमानवीय कृत्य" बताते हुए BJP और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने 2019 के "जहां झुग्गी, वहां मकान" वादे को फर्जी करार दिया.

29 Jun, 2025
( Updated: 30 Jun, 2025
08:58 AM )
PM मोदी की ‘झुग्गी-मकान’ गारंटी निकली झूठी, दिल्ली में झुग्गी तोड़ने पर भड़के केजरीवाल, जंतर-मंतर से AAP का हल्ला बोल

दिल्ली में अवैध झुग्गियों के खिलाफ चल रहे प्रशासनिक एक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को जंतर-मंतर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.

झूठी गारंटी में फंस गए झुग्गी वाले
प्रदर्शन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि झुग्गियां तोड़कर लोगों की ज़िंदगियां तबाह की जा रही हैं. “जो लोग झुग्गी में रहते हैं, वे आसपास ही छोटी-मोटी नौकरी करते हैं, लेकिन जब झुग्गी टूट जाती है, तो उनका रोजगार भी छिन जाता है,” केजरीवाल ने बीजेपी की इस कार्रवाई को “खौलते हुए तेल में डालने जैसा अमानवीय कृत्य” बताया. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया और 2019 में दिए गए “जहां झुग्गी, वहां मकान” वादे को झूठा करार दिया. उन्होंने यह भी कहा, “मोदी की गारंटी फर्जी और नकली है. उन्होंने कहा था 'जहां झुग्गी, वहां मकान', लेकिन अब लगता है उनका मतलब था 'जहां झुग्गी, वहां मैदान'.”केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया कि चुनावों से पहले बीजेपी नेता झुग्गियों में जाकर लोगों के साथ रुकते थे, सिर्फ वोट बटोरने के लिए. केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे इन “झूठी गारंटियों” से सावधान रहें और अपने हक के लिए खड़े हों.

झुग्गी तोड़ो अभियान पर भड़के केजरीवाल 
जंतर-मंतर पर हुए आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में केजरीवाल ने सीधे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार गरीबों को जबरन उजाड़ रही है और यह योजना पूरी दिल्ली की झुग्गियों को खत्म करने की है. उन्होंने कहा, "अगर सारे गरीबों की झुग्गियां तोड़ दी और भगा दिया तो आपका काम कैसे चलेगा? खाना बनाने से लेकर ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, ऑटो ड्राइवर, अखबार और दूध वाला तक सब झुग्गी से आते हैं." केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में करीब 40 लाख लोग झुग्गियों में रहते हैं, और अब सरकार की मंशा है कि इन सभी को हटाया जाए. उन्होंने झुग्गीवासियों से एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की. केजरीवाल ने झुग्गीवासियों से अपील करते हुए कहा,  "सब लोग एकत्रित हो जाओ. जिस दिन आप सड़क पर आ गए, इनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी," 

BJP-कांग्रेस लूटने वाली पार्टियां हैं: केजरीवाल 
जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "सारे इंजन तुम्हारे हैं. पांच महीने पहले जब हमने दिल्ली छोड़ी थी, तब हालात ठीक थे. लेकिन अब 75 साल में किसी ने न पानी का इंतजाम किया, न बिजली का. बीजेपी और कांग्रेस दोनों बहन-भाई हैं, जो सिर्फ लूटने आते हैं." केजरीवाल ने दावा किया कि जिन्हें अब जबरन हटाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, "सब लोग इकट्ठा हो जाइए, किसी की हिम्मत नहीं है कि आपकी झुग्गियां तोड़ने आ जाए." सभा के दौरान केजरीवाल ने जनता से BJP और कांग्रेस को वोट न देने की शपथ भी दिलाई. उन्होंने खुद शपथ लेते हुए कहा,"मैं कसम खाता हूं कि आज के बाद कभी भी बीजेपी और कांग्रेस को वोट नहीं दूंगा."

इतने कम दिनों में तोड़ दिया बीजेपी 
दिल्ली में चल रही झुग्गी तोड़ो कार्रवाई को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा, "बीजेपी को सत्ता में आए अभी 5 महीने ही हुए हैं, लेकिन दिल्ली के गरीबों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलने लगे हैं." उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पहले ही इस स्थिति को लेकर लोगों को चेताया था. "मैंने चुनाव से पहले कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो एक साल के अंदर ये लोग झुग्गियां तोड़ देंगे और ज़मीन अपने पूंजीपति दोस्तों को दे देंगे. लेकिन मुझे क्या पता था कि ये लोग सिर्फ 5 महीने में ही ऐसा कर देंगे." केजरीवाल ने बीजेपी पर पूंजीपतियों के हित में काम करने और गरीब विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया.

केजरीवाल ने दी चेतावनी
विरोध प्रदर्शन में केजरीवाल ने कहा कि अगर गरीबों की झुग्गियों को उजाड़ना बंद नहीं किया गया, तो मौजूदा रेखा गुप्ता सरकार का भी वही हश्र होगा, जो कभी कांग्रेस की सरकार का हुआ था. केजरीवाल ने कहा, "अगर झुग्गियों पर बुलडोजर नहीं रोके गए तो यह सरकार पांच साल नहीं चलेगी. रेखा सरकार तीन साल में ही गिर जाएगी." उन्होंने याद दिलाया कि दिल्ली के जंतर-मंतर से पहले भी सत्ता परिवर्तन की आवाज़ उठ चुकी है. "इसी जंतर-मंतर से कांग्रेस की सरकार गिरी थी, यहीं से अन्ना आंदोलन शुरू हुआ था और अगर गरीबों को उजाड़ना नहीं रोका गया, तो यहीं से आपकी सरकार भी गिरा दी जाएगी." केजरीवाल ने साफ कहा कि आम आदमी पार्टी झुग्गीवासियों के साथ है और अगर जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें