‘प्लीज मुझे बचा लो, सिगरेट से दागते हैं, मेरी ‘मां’ मुझसे गलत काम कराती है…’ 9 साल की मासूम का दर्द सुन पुलिस के भी उड़े होश
आगरा से एक नौ वर्षीय लड़की की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. लड़की भागकर थाने पहुंची. थाने में उसने जो बातें बताई उससे पुलिस भी चौंक गई. उसने कहा कि प्लीज मुझे बचा लो, मैं भागकर आई हूं, यह देखो मेरे शरीर पर चोटों के निशान, ये मुझसे गलत काम कराती है.

आगरा के सदर क्षेत्र में नौ वर्षीय नाबालिग की खरीद फरोख्त कर देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है. नाबालिग ने महिला के चंगुल से भागकर एक राहगीर से मदद मांगी. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. उसने विरोध करने पर पीटने, सिगरेट से दागने की बात की. पुलिस ने केस दर्ज कर कथित मां गीता को गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने काह कि प्लीज मुझे बचा लो, मैं भागकर आई हूं, यह देखो मेरे शरीर पर चोटों के निशान, ये मुझसे गलत काम कराती है. छुट्टन, गीता, और गीता का बेटा अमित तीनों मना करने पर मारते हैं, मैं छत से कूदकर, भागकर आई हूं.
न्यू सीता नगर निवासी अजय सिंह भारतीय किसान यूनियन स्वराज के जिलाध्यक्ष हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह शनिवार शाम को किसी काम से ग्वालियर मार्ग पर गए थे. तभी एक नाबालिग उनके पास रोते हुए आई. हाथ जोड़कर पैरों में गिर गई. यह देखकर वह घबरा गए. नाबालिग को उठाया. चुप करने के बाद रोने का कारण पूछा. वह मदद की कहने लगी. नाबालिग के शरीर पर चोटों के निशान थे. नाबालिग को पानी पिलाने के बाद पूछताछ की. उसने बताया कि मेरी मां मारपीट करती है. गलत काम कराती है. यह सुनकर वो सन्न रह गए. इस पर उसे थाना सदर ले गए, जहां से उन्हें चाैकी बुंदू कटरा भेज दिया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.
मामले में अजय सिंह की तहरीर पर देह व्यापार निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट के तहत केस लिखा गया है. इसमें (कथित मां) गीता, मोहित, दिलीप कुमार, शोहिल को नामजद किया गया है. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि नाबालिग से पूछताछ की गई. इसके बाद गीता को गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में बताया कि वह दो साल पहले शालू व कुनाल से नाबालिग को 60 हजार रुपये में खरीदकर लाई थी. उसे अपने घर में रख लिया. उससे देह व्यापार कराती थी. पुलिस अब उसके साथियों की तलाश कर रही है. मोहित, दिलीप कुमार और शोहिल ने भी नाबालिग के साथ गलत काम किया था.
डीसीपी सिटी ने दी पूरी जानकारी
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के मुताबिक, नाबालिग ने पूछताछ में बताया है कि देह व्यापार के विरोध पर उसे पीटा जाता था. सिगरेट से दागते भी थे. गीता का बेटा पीटता था. घर का काम भी कराया जा रहा था. घर से बाहर निकलने की मनाही थी. वह किसी बाहरी व्यक्ति से बात नहीं कर सकती थी. उस पर आरोपी नजर रखते थे. गीता उसका मुंह बांधकर रखती थी, जिससे चीख न सके. पुलिस ने उसका मेडिकल कराया. कई जगह चोट और दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. फिलहाल नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे बाल गृह भेजा गया है. नाबालिग की काउंसिलिंग भी करावाई जाएगी, जिससे वह सदमे से उबर सके.
कथित मां ने कर रखी है तीन शादी
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि गीता ने तीन शादी की है. वह वर्तमान में तीसरे पति मानिक चंद के साथ रहती है. उनके तीन बच्चे हैं. उसकी एक बेटी विवाहित है. नाबालिग से पहली बार गीता के बेटे अमित ने दुष्कर्म किया था. पुलिस ने आरोपी की बेटी से पूछताछ की. उसने बताया कि मां रुपयों के लालच में यह सब करा सकती है.
नाबालिग के माता-पिता का पता नहीं
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि नौ वर्षीय नाबालिग को राजस्थान से खरीदकर आगरा लाया गया है. उसके माता-पिता कौन हैं? यह पता नहीं चला है. नाबालिग भी कोई जानकारी नहीं दे पा रही है. वह तब सात साल की थी जब उसकी खरीद-फरोख्त कर दी गई. महिला पुलिसकर्मियों ने नाबालिग से बातचीत की. उसने यही बताया कि उसके घर में बड़ा सा गेट है. अब पुलिस नाबालिग की मदद से उसके घर और माता-पिता के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.
जयपुर के महेंद्र ने नाबालिग को बेचा
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महिला गीता नाबालिग को 2 साल पहले खरीदकर लाई थी. सदर क्षेत्र के रहने वाले शालू और कुनाल ने उसे बेचा था. दोनों नाबालिग को जयपुर के महेंद्र से खरीदकर लाए थे. इस जानकारी के बाद एक टीम को महेंद्र और अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. वह कहां रहता है? क्या करता है? उसके अपना गिरोह तो नहीं बना रखा है? इस सबकी जानकारी उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगी.