सदन में नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान… एक साल में खत्म हो जाएंगे टोल, इलेक्ट्रॉनिक और बैरियर लेस सिस्टम होगा लागू
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया नए टोल सिस्टम की शुरुआत फिलहाल देश की 10 जगहों में की जा चुकी है.
Follow Us:
Parliament Winter Season: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शीतकालीन सत्र के चौथे दिन लोकसभा में प्रश्नों का जवाब दिया. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने टोल से जुड़ी कई समस्याओं के बारे में सवाल पूछे. जिसका जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा कर दी,
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले एक साल में हाईवे पर मौजूदा टोल वसूली सिस्टम खत्म हो जाएगा. टोल प्लाजा की जगह इलेक्ट्रॉनिक और बैरियर लेस टोल सिस्टम को लागू किया जाएगा.
पूरे देश में कब तक लागू होगा नया टोल सिस्टम?
नितिन गडकरी ने बताया नए टोल सिस्टम की शुरुआत फिलहाल देश की 10 जगहों में की जा चुकी है. एक साल में इस मॉडल को पूरे देश में लागू करने का लक्ष्य है. नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि पूरे देश में करीब 4,500 हाईवे प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनकी कुल लागत लगभग 10 लाख करोड़ रुपए है.
इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन कैसे करेगा काम?
नितिन गडकरी ने सदन में कहा कि अब टोल के नाम पर कोई आपको बीच रास्ते में नहीं रोकेगा. इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन से गाड़ी बिना रुके निकलेगी. केंद्रीय परिवहन मंत्री का ये कदम न केवल टोल की समस्याओं को दूर करेगा. साथ ही साथ लोगों का समय भी बचाएगा. वहीं, टोल प्लाजा पर होने वाली घटनाओं (हंगामा, मारपीट, हिंसा, बवाल) पर भी लगाम लगेगी.
नितिन गडकरी ने कहा, पहले टोल प्लाजा पर गाड़ियों को रुककर नकद या कार्ड से भुगतान करना पड़ता था. FASTag आया तो गाड़ियों का टोल पर रुकने का समय कम हुआ. अब अगला कदम बिना बैरियर वाले हाईटेक टोल की तरफ है.
एक देश एक टोल कलेक्शन!
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) प्रोग्राम बनाया है. जो पूरे देश को एक कलेक्शन सिस्टम से जोड़ेगा. यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लेटफॉर्म अलग-अलग हाईवे पर अलग सिस्टम की परेशानी खत्म करेगा. जिससे टोल वसूली में आसानी होगी.
देश में तेजी से बढ़ रही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री
ये भी पढ़ें- ‘काटने वाले तो…’ पार्लियामेंट में कुत्ता लेकर पहुंच गईं रेणुका चौधरी, BJP ने काटा बवाल, एक्शन की मांग
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में यह भी बताया कि देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. आगामी कुछ सालों में इंडस्ट्री के पहले नंबर पर पहुंचने का अनुमान है. उन्होंने कहा, जब मैंने मंत्री पद संभाला था, हमारी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया में सातवें स्थान पर थी, लेकिन अब जापान को पछाड़कर दुनिया में तीसरे स्थान पर गई है. अमेरिका 79 लाख करोड़ रुपए के साथ दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है. चीन 49 लाख करोड़ रुपए के साथ दूसरे स्थान पर है. अब 22 लाख करोड़ रुपए के आकार के साथ भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें