‘काटने वाले तो…’ पार्लियामेंट में कुत्ता लेकर पहुंच गईं रेणुका चौधरी, BJP ने काटा बवाल, एक्शन की मांग

BJP सांसद जगदंबिका पाल ने रेणुका चौधरी के संसद परिसर में कुत्ता लेकर आने पर सवाल उठाए. उन्होंने संसद परिसर में कु्ता लाने को सदन की गरीमा से जोड़ दिया.

Author
01 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:03 AM )
‘काटने वाले तो…’ पार्लियामेंट में कुत्ता लेकर पहुंच गईं रेणुका चौधरी, BJP ने काटा बवाल, एक्शन की मांग

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही हंगामे से गुजरा. सदन परिसर में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी पालतू कुत्ते को गाड़ी में साथ लेकर पहुंची तो नया बवाल मच गया. BJP ने उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर डाली. 

BJP सांसद जगदंबिका पाल ने रेणुका चौधरी के संसद परिसर में कुत्ता लेकर आने पर सवाल उठाए. उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अगर सांसद को कुछ विशेषाधिकार मिलते हैं तो उसका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यह सदन देश की नीतियों पर चर्चा करने की जगह है. वहां पर अपने डॉग को लेकर आए और उस पर जिस तरह का बयान दे रहे हैं, देश को शर्मसार कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.’ उन्होंने इसे लोकतंत्र पर कुठाराघात और संसद का अपमान बताया और रेणुका चौधरी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. 

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने किया पलटवार 

वहीं, गाड़ी में कुत्ते को संसद परिसर में लाने पर जब BJP हमलावर हुई तो रेणुका चौधरी ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, कोई कानून है क्या? मैं जा रही थी. एक स्कूटर एक कार से टकरा गया. एक छोटा सा पिल्ला सड़क पर घूम रहा था. मुझे लगा कि उसे टक्कर लग जाएगी, तो मैंने उसे उठाया, कार में रखा, संसद आई और वापस भेज दिया. कार चली गई, और कुत्ता भी चला गया, तो इस बहस का क्या मतलब है? असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं, भागते हैं.’ 

उन्होंने कहा, ‘हम एक मूक जानवर की देखभाल करते हैं, और यह एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है. क्या सरकार के पास और कोई काम नहीं है? हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते जो संसद में बैठकर हमें रोज़ काटते हैं.’ रेणुका चौधरी के इस बयान को भी BJP विवादित मान रही है. 

PM मोदी के बयान पर रेणुका चौौधरी ने क्या कहा? 

सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया था. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था, 
विपक्ष हाल के चुनावों में हार की निराशा से बाहर निकले और सदन में मजबूत मुद्दे उठाए. अगर विपक्ष चाहे तो मैं उन्हें टिप्स देने के लिए तैयार हैं कि कैसे परफॉर्म किया जाए. यह सत्र पराजय की हताशा या विजय के अहंकार का मैदान नहीं बनना चाहिए. नई पीढ़ी के सदस्यों को अनुभव का लाभ मिलना चाहिए. यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें

PM मोदी के इस बयान पर रेणुका चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, PM मोदी विपक्ष को ड्रामेबाज कह रहे हैं जबकि वह खुद सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में NDA वोट चोरी के दम पर जीती है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें