Pakistan के खिलाफ Owaisi ने भरी हुंकार, PM Modi को दी सलाह, Turkey की अक्ल आएगी ठिकाने
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा की। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बैठक में सेना की सराहना की और टीआरएफ के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाने की ज़रूरत पर जोर दिया। उन्होंने अमेरिका से टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की और संयुक्त राष्ट्र से भी टीआरएफ को आतंकवादी संगठन मान्यता देने का आग्रह किया। ओवैसी ने हाफिज सईद के बेटे के जिहाद संबंधी बयान का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में बनाए रखने की बात की।