अजमेर दरगाह में बुलडोजर एक्शन से हाहाकार, स्थानियों ने काटा बवाल
अजमेर दरगाह क्षेत्र में 813वीं उर्स से पहले नगर निगम ने बड़ा एक्शन लिया है। यहां अवेध अतिकेरमण पर प्रशासन का बुलडोजर लचा जिससे भयंकर बवाल मचा हुआ है। देखिए ये रिपोर्ट
Follow Us:
बता दें कि पूरे उर्स से पहले प्रशासन की तरफ से इतना बड़ा एक्शन लिया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि उर्स के दौरान बड़ी संख्या में जायरीन आते हैं। और इन्हीं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि "यह कार्रवाई उर्स से पहले क्षेत्र को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए की जा रही है।" इससे जायरीनों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अभियान से दरगाह क्षेत्र की सफाई और व्यवस्था में सुधार होगा। आने वाले जायरीनों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
खैर, एक बार फिर अवैध अतिक्रमण को पीले पंजे ने नोचकर उखाड़ फेंका है। इस बड़े एक्शन से तो यह साफ हो चुका है कि राजस्थान हो या फिर मध्यप्रदेश, देश में अवैध अतिक्रमण का एक ही इलाज है। वह है बुलडोजर।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें