Advertisement

गठबंधन पर फैसला हमारे प्रदेश अध्यक्ष करेंगे… निकाय चुनाव पर CM फडणवीस का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अकोला में कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में गठबंधन पर फैसला लेने का अधिकार हमारे प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, चुनाव समिति को है, किसी और को नहीं. हमारी भूमिका यह है कि हम महायुति के तहत चुनाव लड़ेंगे.

11 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:30 PM )
गठबंधन पर फैसला हमारे प्रदेश अध्यक्ष करेंगे… निकाय चुनाव पर CM फडणवीस का बड़ा बयान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकल बॉडी इलेक्शन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अकोला में भाषण देते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में गठबंधन पर फैसला लेने का अधिकार हमारे प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, चुनाव समिति को है, किसी और को नहीं. हमारी भूमिका यह है कि हम महायुति के तहत चुनाव लड़ेंगे. कुछ जगहों पर, जहां यह संभव नहीं है, वहां दोस्ताना लड़ाई है. 
फडणवीस का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब राज्य में तमाम पार्टियों स्थानीय निकाय चुनावों में अकेले लड़ने की स्थिति के लिए खुद को तैयार करने में जुटी हैं. बता दें कि 2017 के बीएमसी चुनावों में सभी पार्टियों ने अकेले चुनाव लड़ा था.

तीन चरणों में संभव हैं निकाय चुनाव 
सीएम फडणवीस का बयान को देखते हुए सूत्र बताते हैं कि राज्य चुनाव आयोग अक्टूबर महीने में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है और तीन चरणों में इलेक्शन कराए जाएंगे. पहले चरण में उत्तर और दक्षिण महाराष्ट्र में वोटिंग होगी. दूसरे चरण में विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा की योजना बनाई जा रही है और तीसरे चरण में मुंबई, ठाणे और कोकण में मतदान होगा. 
चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे के अनुसार प्रशासनिक और राजनीतिक योजना के अनुसार 3 चरणों में चुनाव कराने की योजना बनाई जा रही है. इसमें प्रदेश में 29 मनपा, 257 नगर पालिकाओं, 26 जिला परिषदों और 288 पंचायत समितियों के लिए ये चुनाव अक्टूबर महीने में कराए जा सकते हैं.

ट्रेन हादसे पर भी सीएम ने दिया बयान
बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई लोकल ट्रेन में बड़ा हादसा हुआ था, इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा था. वहीं इस मामले पर सीएम फडणवीस ने क बड़ी  मुंबई लोकल ट्रेनों को लेकर केंद्र में अभी बैठक चल रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि अच्छे फैसले लिए जाएंगे. जिस दिन हादसा हुआ, उसी दिन मैंने रेल मंत्री से बात की थी.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें