Advertisement

नोएडा: मामूली बहस के बाद युवक ने सिर में गोली मारकर की दोस्त की हत्या, आरोपी मौके से फरार

सेक्टर-12 जैसे रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने नोएडा की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है और वे पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

11 Jun, 2025
( Updated: 11 Jun, 2025
06:36 PM )
नोएडा: मामूली बहस के बाद युवक ने सिर में गोली मारकर की दोस्त की हत्या, आरोपी मौके से फरार

नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-12 के डब्ल्यू ब्लॉक में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की उसके ही दोस्त ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. आपसी बहस के बाद यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई. आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

दिनदहाड़े एक युवक ने दोस्त के सिर में गोली मारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी आपस में परिचित थे और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने पिस्टल निकालकर युवक के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके से पिस्टल बरामद

आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन अपनी स्कूटी घटनास्थल पर ही छोड़ गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की गतिविधियों और भागने के रास्ते का पता चल सके. मौके से एक पिस्टल बरामद होने की भी खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है.

नोएडा सेक्टर-12 में दिनदहाड़े हुई हत्या

सेक्टर-12 जैसे रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने नोएडा की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है और वे पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे की असली वजह की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement