Advertisement

'कोई भी पावर या पद का अहंकार न करे', बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद बोले CM भगवंत मान

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. उन पर 540 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.

Author
26 Jun 2025
( Updated: 07 Dec 2025
11:34 PM )
'कोई भी पावर या पद का अहंकार न करे', बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद बोले CM भगवंत मान

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा 540 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को गुरुवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पंजाब की भगवंत मान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

मजीठिया की गिरफ़्तारी पर क्या बोले CM मान

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ हुई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा, "बिक्रमजीत मजीठिया को रिमांड पर लिया जाएगा, जिसमें वह सब कुछ बताएंगे कि उनके पास क्या-क्या है. बुधवार को विजिलेंस ने बताया था कि क्या-क्या बरामद हुआ है. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि कोई भी अपनी पावर या पद का अहंकार न करे. मैं पंजाब के लिए वफादार हूं और मैंने यहां के लोगों से वादा किया था कि ‘रंगला पंजाब बनाएंगे’. इसके लिए अगर वह मेरा भी नुकसान करते हैं तो कोई बात नहीं."

ड्रग्स मनी के इस्तेमाल की होगी जांच 

भगवंत मान ने कहा, "जिस तरह से ड्रग्स मनी का इस्तेमाल किया गया है, इस बात की जांच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि वह हवाला के माध्यम से आया है या कहीं और से आया है. यह सब जांच का विषय है."

मुख्यमंत्री ने कहा- नशा मुक्त होगा पंजाब 

मुख्यमंत्री ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने की बात कही. उन्होंने कहा, "हमें पंजाब को नशा मुक्त बनाना है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे राजनीतिक रूप से कितने भी मजबूत हों, चाहे वे अधिकारी हों या तथाकथित प्रभावशाली व्यक्ति जो दावा करते हैं, 'कोई भी मेरी आंखों में देखने की हिम्मत नहीं करता.' यह रवैया अब काम नहीं करेगा."

मजीठिया पर 540 करोड़ रुपए की ड्रग मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप 

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. उन पर 540 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.

विशेष जांच टीम (एसआईटी) और विजिलेंस ब्यूरो की जांच में पता चला कि मजीठिया ने बड़े पैमाने पर ड्रग मनी की हेरा फेरी की. प्रारंभिक जांच के अनुसार, 161 करोड़ रुपए की नकदी मजीठिया द्वारा नियंत्रित कंपनियों के बैंक खातों में जमा की गई, 141 करोड़ रुपए संदिग्ध विदेशी संस्थाओं के जरिए भेजे गए और 236 करोड़ रुपए बिना किसी घोषणा या स्पष्टीकरण के कंपनी के वित्तीय विवरणों में जमा किए गए.

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि 2021 की एफआईआर और एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट की धारा 25, 27-ए और 29 के तहत कार्रवाई की गई. जांच में पाया गया कि मजीठिया ने ड्रग मनी को सराया इंडस्ट्रीज में लगाया.

यह भी पढ़ें

इस मुद्दे पर सरकार ने कहा कि मजीठिया ने बिना किसी वैध आय स्रोत के चल और अचल संपत्तियां भी हासिल कीं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें