‘पैसा दिए बिना किसी का चयन नहीं हो सकता था…’ शाह की मौजूदगी में योगी ने बोला पूर्ववर्ती सपा सरकार पर हमला

यूपी में पुलिस विभाग के नवचयनित 60,244 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 वर्षों के सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण के तहत एक नए युग का साक्षी बनने की बात कही.

Author
15 Jun 2025
( Updated: 08 Dec 2025
02:46 AM )
‘पैसा दिए बिना किसी का चयन नहीं हो सकता था…’ शाह की मौजूदगी में योगी ने बोला पूर्ववर्ती सपा सरकार पर हमला

यूपी में पुलिस विभाग के नवचयनित 60,244 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम की प्रतिमा भेंटकर गृहमंत्री का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई मंत्री मौजूद रहे. 

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "आज यह भर्ती एवं नियुक्ति कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब यह देश पीएम मोदी की सरकार के 11 वर्षों के सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण के तहत एक नए युग का साक्षी बन रहा है. आज का कार्यक्रम पीएम मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री के मार्गदर्शन का परिणाम है. पिछले 8 वर्षों में राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को 8.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देकर परीक्षाओं की निष्पक्षता और पारदर्शिता का उदाहरण दिया है. आज का कार्यक्रम इसका एक और उदाहरण है."

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...आज मेरे सामने बैठे युवाओं के जीवन का सबसे शुभ दिन है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश के हर जाति, समुदाय और जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 हजार से अधिक युवा भारत के सबसे बड़े पुलिस बल का सक्रिय हिस्सा बनने जा रहे हैं... राज्य की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही थी. लेकिन 2017 में राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस फिर से नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होने लगी."

पिछली सरकार पर सीएम योगी का निशाना
मौके पर सीएम योगी ने सपा सरकार के कार्यकाल पर निशाना भी साधा और कहा कि पहले पैसा दिए बिना किसी का चयन नहीं हो सकता था. लेकिन, आज आरक्षण की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पारर्दशिता के साथ भर्ती की. हमने आठ साल में दो लाख से ज्यादा भर्ती की. आज हमने यूपी के अंदर ट्रेनिंग क्षमता की सुविधा को 60 हजार से अधिक कर दिया है. सभी युवा प्रदेश में ट्रेनिंग कर सकते हैं. आठ नए फोरेंसिक लैब बन चुकी हैं. छह पर काम चल रहा है. सभी 75 जिलों में साइबर थानों की सुविधा उपलब्ध हैं.  

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें