बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक, बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन तीन गुना बढ़ाई
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को साधने के उद्देश्य से बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 कर दिया है.

Follow Us:
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को साधने के उद्देश्य से बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि में वृद्धि की है. इसका लाभ बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलेगा. सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 कर दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करके दी है. उन्होंने लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी."
समाज के अमूल्य अंग हैं हमारे बुजुर्ग: नीतीश कुमार
इसी पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा, "वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी."
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2025यह भी पढ़ें
बताते चले कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ऐलान को एक महत्वपूर्ण लोकलुभावन पहल के रूप में देखा जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्य में लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में वृद्ध, विकलांग और विधवा महिलाएं शामिल हैं. ऐसे में राज्य की राजनीति में करीब से नजर रखने वाले जानकारों की माने तो यह कदम सत्ता पक्ष की कल्याणकारी सरकार की छवि को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है. वहीं विपक्षी दलों ने इसे “चुनावी स्टंट” करार दिया है, हालांकि उन्होंने पेंशन राशि बढ़ाए जाने का स्वागत भी किया है.